Advertisement
निरसा में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला, एएसआइ सस्पेंड, पूर्व थानेदार को शो-कॉज
धनबाद : निरसा की एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ से संबंधित केस में अभियुक्त को लाभ पहुंचाने के आरोप में निरसा थाना के जमादार मार्कंडेय मिश्र व कांस्टेबल राकेश शर्मा को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ-साथ निरसा सर्किल इंस्पेक्टर शमीम अहमद […]
धनबाद : निरसा की एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ से संबंधित केस में अभियुक्त को लाभ पहुंचाने के आरोप में निरसा थाना के जमादार मार्कंडेय मिश्र व कांस्टेबल राकेश शर्मा को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ-साथ निरसा सर्किल इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान व निरसा के पूर्व थानेदार रामेश्वर उपाध्याय (वर्तमान में सुदामडीह थाना प्रभारी) को शो-कॉज किया है. केस के नौ माह बाद गड़बड़ी पकड़े जाने पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है.
नौ माह बाद हुई कार्रवाई : निरसा थाना कांड संख्या 167-16 पिछले साल 23 मई को दर्ज मामले में नामजद के खिलाफ नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप है.
तत्कालीन थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने प्राथमिकी में पोक्सो एक्ट नहीं लगाया. इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान के पास प्राथमिकी की कॉपी आयी थी, लेकिन उन्होंने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. अत: अभियुक्त को मामले में कोर्ट से जमानत मिल गयी. अनुसंधानकर्ता एएसआइ मार्कंडेय मिश्र ने प्राथमिकी में अंकित धाराओं में ही अभियुक्त के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की.
ह्वाइटनर लगा हटायी धारा
आरोप है कि इंस्पेक्टर द्वारा सुपरविजन में उक्त केस में पोक्सो एक्ट की धारा लगाने का निर्देश दिया गया था. उसे उनके ऑफिस के कांस्टेबल राकेश ने ह्वाइटनर लगाकर मिटा दिया. इंस्पेक्टर ने इसके बाद ऑफिस के कांस्टेबल के खिलाफ एसएसपी से रिपोर्ट की. इस आलोक में कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया. इंस्पेक्टर का कहना है कि कांस्टेबल ने ह्वाइटनर लगाकर पोक्सो एक्ट की धारा मिटा दी, जबकि कांस्टेबल का आरोप है कि इंस्पेक्टर के आदेश पर मिटाया था. इसी के कारण इंस्पेक्टर से शो-कॉज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement