गांधीनगर : धनबाद डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने बेरमो, जारंगडीह व भंडारीदह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीआरएम ने बेरमो स्टेशन में रेल कर्मियों के आवासों को देखा. आवासों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया. यात्रियों के लिए शौचालय को और बेहतर बनाने, पटरियों के रख-रखाव के बारे में जानकारी ली. जारंगडीह स्टेशन में रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. स्टेशन के समीप कर्मियों के लिए आवासों की संख्या बढ़ाने, पेयजल,
शौचालय व लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीआरएम ने कहा कि जारंगडीह स्टेशन में प्लेटफॉर्म ऊंचा करने, ओवरब्रिज व वेटिंग हॉल का निर्माण होगा. तीन और रेलवे ट्रैक स्टेशन परिसर में बिछाया जायेगा ताकि तीन ट्रेन या मालगाड़ी एक साथ खड़ी हो सके. डीआरएम ने जारंगडीह से पतरातू तक रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि कर्मियों व यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखना प्राथमिकता है.
जारंगडीह व बेरमो रेलवे स्टेशन में हर तरह की सुविधाएं बहाल की जायेगी. मौके पर सीनियर बीओएम राकेश रोशन, सीनियर डीएसटी टीइ अजीत कुमार, डिप्टी सीइ एके चौरसिया, सीनियर डीएम संजय कुमार, बेरमो स्टेशन के कामेश्वर सिंह, युगल किशोर महतो, जारंगडीह के एसएम राकेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.