केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे उद्घाटन
Advertisement
डिजिधन मेला को लेकर प्रशासन ने झोंकी ताकत
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे उद्घाटन धनबाद : नौ फरवरी को गोल्फ ग्राउंड में लगने वाले डिजिधन मेला की सफलता के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. मेला का उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास भी आ सकते हैं. मंगलवार को गोल्फ ग्राउंड में मेला के लिए स्टॉल बनाने […]
धनबाद : नौ फरवरी को गोल्फ ग्राउंड में लगने वाले डिजिधन मेला की सफलता के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. मेला का उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास भी आ सकते हैं. मंगलवार को गोल्फ ग्राउंड में मेला के लिए स्टॉल बनाने का काम तेज हुआ. उपायुक्त ए दोड्डे, वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान सिटी एसपी अंशुमान कुमार,
निदेशक एनइपी पीएन मिश्र, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) डीएन बंका भी मौजूद थे. अधिकारियों ने सीएम के आने की स्थिति में सुरक्षा की क्या व्यवस्था होगी इसपर चर्चा की. समारोह में राज्य के आइटी सचिव सुनील वर्णवाल, मशहूर क्रिकेटर सौरभ तिवारी, इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी, बॉक्सर अरुणा मिश्रा सहित कई हस्तियां शामिल होंगी. उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायेगी. इससे पहले एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश दुबे, एसडीएम महेश संथालिया ने भी एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया.
कैशलेस पर होगा जोर : मेला का उद्देश्य लोगों में कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर जागरूकता पैदा करना है. लगभग एक सौ स्टॉल लगने वाले हैं. सभ स्टॉलों पर कैशलेस लेन-देन ही होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement