18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीकेयू के नये महासचिव होंगे अरूप चटर्जी!

स्वास्थ्य कारणों से एसके बक्सी छोड़ना चाहते हैं पद धनबाद : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (बीसीकेयू) का सम्मेलन 10-11 फरवरी को पुटकी के श्रमिक कलब में होगा. तैयारी अंतिम चरण में है. सम्मेलन को लेकर कोयलांचल के मजदूरों के साथ-साथ यूनियन में भी तरह-तरह की चर्चा चल रही है. कयास लगाया जा रहा है कि […]

स्वास्थ्य कारणों से एसके बक्सी छोड़ना चाहते हैं पद

धनबाद : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (बीसीकेयू) का सम्मेलन 10-11 फरवरी को पुटकी के श्रमिक कलब में होगा. तैयारी अंतिम चरण में है. सम्मेलन को लेकर कोयलांचल के मजदूरों के साथ-साथ यूनियन में भी तरह-तरह की चर्चा चल रही है. कयास लगाया जा रहा है कि विधायक और यूनियन के संयुक्त महासचिव अरूप चटर्जी बीसीकेयू के नये महासचिव होंगे. हालांकि यूनियन के नेता-कार्यकर्ता कुछ भी खुल कर नहीं बोल रहे हैं. मजदूर संगठनों के जानकारों की माने तो बीसीकेयू में परिवर्तन समय की मांग है. क्योंकि अध्यक्ष एके राय पिछले कई सालों से अस्वस्थ हैं. महासचिव एसके बक्सी भी स्वास्थ्य कारणों से सीटू की राष्ट्रीय कमेटी एवं जेबीसीसीआइ से अवकाश ले चुके हैं. वह 1970 से लगातार महासचिव का पद संभाल रहे हैं.
अरूप के नाम की चर्चा : यूनियन के गलियारों में यह चर्चा है कि अरूप चटर्जी को महासचिव बनना चाहिए. यूनियन के नेता और मासस के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू कहते हैं कि सम्मेलन के पहले कुछ भी कहना सही नहीं होगा. क्योकिं जो भी होगा सम्मेलन में ही होगा. डेलिगेट फैसला करेंगे. इस बारे में विधायक अरूप चटर्जी से संपर्क नहीं हो सका.
फैसला डेलिगेट करेंगे : बक्सी
बीसीकेयू के महासचिव एसके बक्सी ने कहा : मैं 1970 से महासचिव और एके राय अध्यक्ष हैं. राय साहब कई सालों से बीमार हैं. मैं भी स्वस्थ नहीं रहता. मैं दिल से चाहता हूं कि परिवर्तन हो. कमेटी में नये लोग आयें. हमलोग बाहर से मार्गदर्शन करें. हमारे संगठन में संग्रामी नेताओं की कमी नहीं है. मैंने 2011 में हुए सम्मेलन में भी पद छोड़ने की इच्छा जतायी थी. लेकिन डेलिगेटों ने स्वीकार नहीं किया. एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि हमारे संगठन में पहले से तय नहीं होता कि कौन क्या बनेगा. ये डेलिगेट तय करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें