23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में कुर्की शुरू होते ही आरोपित ने किया भूली ओपी में सरेंडर

भूली : इधर पुलिस ने घर में कुर्की शुरू की, उधर आरोपित कोलकर्मी सत्येंद्र सिन्हा ने भूली ओपी में सरेंडर कर दिया. केंदुआडीह पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. मामला भाजपा नेत्री गीता सिंह का एमएमएस सोशल मीडिया पर वायरल करने का है. सत्येंद्र लंबे समय से फरार चल रहा था. केंदुआडीह पुलिस […]

भूली : इधर पुलिस ने घर में कुर्की शुरू की, उधर आरोपित कोलकर्मी सत्येंद्र सिन्हा ने भूली ओपी में सरेंडर कर दिया. केंदुआडीह पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. मामला भाजपा नेत्री गीता सिंह का एमएमएस सोशल मीडिया पर वायरल करने का है. सत्येंद्र लंबे समय से फरार चल रहा था. केंदुआडीह पुलिस

शानिवार को दंडाधिकारी तथा भूली पुलिस के साथ भूली ए ब्लॉक स्थित आरोपित सत्येंद्र के आवास (संख्या 443) में कुर्की-जब्ती करने पहुंची. कार्रवाई शुरू होते ही आरोपित ने केंदुआडीह इंस्पेक्टर एन टोपनो को सूचना भिजवायी की वह सरेंडर करने अा रहा है, कार्रवाई रोक दी जाये. कार्रवाई रोक कर आरोपित का इंतजार किया जाने लगा. लेकिन जब वह एक घंटे तक नहीं पहुंचा तो दंडाधिकारी के आदेश पर कुर्की-जब्ती फिर से शुरू की गयी. पुलिस घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुसी और जैसे ही सामानों की सूची बनाना शुरू किया कि सूचना आयी कि सत्येंद्र ने भूली ओपी में सरेंडर कर दिया है.

भाजपा नेत्री का एमएमएस सोशल मीडिया में अपलोड करने का मामला
घर में बंद थी पत्नी
जब पुलिस सत्येंद्र के घर के पहले दरवाजे का ताला तोड़ दूसरे दरवाजे का ताला तोड़ने लगी तो अंदर से किसी महिला की आवाज आयी. कुछ पुलिसकर्मी घर के पीछे गये तो देखा कि घर के पीछे का दरवाजा खुला है तथा एक महिला जो आरोपित की पत्नी थी, दरवाजा न तोड़ने का आग्रह कर रही थी. उसने दरवाजा खोलने के लिए चाबी भी दी. महिला की गोद में करीब पांच माह का छोटा बच्चा भी था. महिला के आग्रह पर पुलिसकर्मी ने चाबी लेकर ताला खोलने का प्रयास किया. लेकिन ताला नहीं खुला तो अंतत: पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा. दंडाधिकारी जीतेंद्र कुमार यादव ने कहा कि हमलोग कुर्की-जब्ती के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर आदि लेकर आये थे. आरोपित ने फोन किया कि हम सरेंडर कर रहे हैं. उसने भूली ओपी में सरेंडर किया तब कुर्की की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया.
और गीता सिंह को देना
पड़ा था इस्तीफा
केंदुआडीह थाना में मामला दर्ज होने के बाद भी सत्येंद्र सिन्हा ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एमएमएस डाले. इस कारण गीता सिंह को जिला भाजपा महिला मोरचा के अध्यक्ष पद से दो दिन में ही इस्तीफा देना पड़ा था. आठ दिन पहले महिलाओं के एक दल ने सत्येंद्र सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी दी थी. दस दिन का वक्त दिया गया था, लेकिन आठ दिन में ही पुलिस ने कार्रवाई कर दी.
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का दर्ज है केस
भाजपा नेत्री गीता सिंह ने केंदुआ थाना में छह महीने पहले एक मामला दर्ज कराया था. आरोप था छल कर अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने तथा सोशल मीडिया में फैलाने का. सत्येंद्र सिन्हा के खिलाफ कांड संख्या 0087/16 में धारा 387, 354 ए , 504 , 506 एवं 66 सीआइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. कुर्की की कार्रवाई में दंडाधिकारी धनबाद बीडीओ जीतेंद्र कुमार यादव, केंदुआडीह इंस्पेक्टर-सह-थाना प्रभारी एन टोपनो, भूली ओपी प्रभारी अरविंद कुमार समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें