सूचना मिलते ही बीडीओ जितेंद्र कुमार यादव और धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे. मामले को लेकर बिजली विभाग के जेई हरि उरांव से फोन पर बात की जा रही थी. काफी हील-हुज्जत के बात ऊर्जा विभाग की ओर से जेई एच उरांव ने मृतक के परिजनों को 40 हजार रुपये प्रदान किये. कहा कि बीमा की जो भी राशि होगी, उसे भी परिजनों को दिया जायेगा. इसके साथ मानदेय पर ही घर के एक बालिग सदस्य को नौकरी दी जायेगी. काफी मान-मनौवल के बाद लोगों ने पौन ग्यारह बजे जाम हटाया. मौके पर सीओ प्रकाश कुमार भी थे. मतृक रंजीत अपने भाइयों में मंझला था. बड़ा भाई उपेंद्र यादव भूदा में चाय की दुकान चलाता है. वहीं छोटा भाई मुन्ना यादव बेरोजगार है.
Advertisement
काम कर रहा था मैनडेजकर्मी और दे दी लाइन मौके पर ही मौत, विरोध में बरमसिया पुल जाम
धनसार: भूदा महावीर नगर निवासी 30 वर्षीय रंजीत कुमार यादव की मौत गुरुवार की शाम करंट लगने से हो गयी. वह ऊर्जा निगम में मैनडेजकर्मी था और घटना के वक्त पोल पर चढ़ कर काम कर रहा था कि लाइन दे दी गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय […]
धनसार: भूदा महावीर नगर निवासी 30 वर्षीय रंजीत कुमार यादव की मौत गुरुवार की शाम करंट लगने से हो गयी. वह ऊर्जा निगम में मैनडेजकर्मी था और घटना के वक्त पोल पर चढ़ कर काम कर रहा था कि लाइन दे दी गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शाम सवा सात बजे से बरमसिया पुल जाम कर दिया. लोगों ने टायर जला कर प्रदर्शन भी किया. मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे थे. जाम से इस सड़क पर यातायात ठप पड़ गया.
कैसे हुई घटना : जानकारी के अनुसार भूदा में बार-बार पोल से लाइन कट रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग ने की. जूनियर इंजीनियर हरि उरांव ने रंजीत और अशोक राय नामक मौनेडेज कर्मी को गड़बड़ी ठीक करने के लिए भेजा. दोनों मिस्त्री लाइन ठीक करने पहुंचे. रंजीत पोल पर चढ़ गया और अशोक नीचे था. उसी वक्त ऑपरेटर ने मेन लाइन में करंट दे दिया और रंजीत की मौत मौके पर ही हो गयी.
ऊर्जा निगम के खिलाफ नारेबाजी : जैसे ही लोगों को घटना का पता चला वे जुट गये. परिजन भी आ पहुंचे. शव को सड़क पर रख कर लोगों ने जाम लगा दिया. प्रशासन और ऊर्जा निगम के खिलाफ नारेबाजी की जाने लगी. लोग मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा , एक सदस्य को नौकरी और दाह संस्कार के लिए तत्काल 40 हजार रुपये देेने की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement