वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने आरोपित शिक्षक रंजन कुमार आर्य को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने एवं पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था. बावजूद अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है. बाद में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं विद्यालय प्रबंधन का पुतला जलाया गया. अध्यक्षता ऐपवा की प्रभारी सरोज देवी ने की.
संचालन सुमित्रा देवी ने किया. मौके पर मंजू देवी, लीला देवी, जानकी देवी, मालती देवी, सावित्री देवी, चंचला देवी, दुर्गा देवी, शीतल कुमारी, फूलमनी देवी, कुरैशा बीबी, नैमुल निशा, भानु देवी, नकुलदेव सिंह, कृष्णा सिंह, राधा मोहन सिंह, मुन्ना खान, संजय कुमार महतो, अमर दास, दिनेश दास, सोनू मरांडी, आशु महतो, शुकदेव हाड़ी, कार्तिक प्रसाद, महेंद्र रजवार सहित अन्य मौजूद थे.