भूली. भूली ए ब्लॉक स्थित मून लाइट स्कूल का वार्षिक उत्सव 2017 गुरुवार को मनाया गया. उद्घाटन जगन्नाथपुरम बिल्डर के सीएमडी मुकेश लाल यादव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेलवे के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त एएन झा और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, रिटायर्ड कैप्टन मिताली शर्मा, मिल्टन पार्थ सारथी, सुमन सिंह, गंगा वाल्मीकि उपस्थित थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिमरन ग्रुप ने अपने नृत्य से बच्चे के जीवन में पापा की भूमिका को रेखांकित किया. अंत में प्राचार्य दिनेश चंद्र झा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
पायल को बेस्ट स्टूडेंट्स अवार्ड :
कार्यक्रम में पायल कुमारी को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड दिया गया, बेस्ट अटेंडेंस में नमन कुमार और प्रियंका कुमारी सबसे आगे रहे. बेस्ट ड्रेस के अवार्ड में कंचन कुमारी और पम्मी कुमारी ने बाजी मारी. डिसिप्लीन में सुनिधि कुमारी प्रथम रहीं. स्कूल का सबसे क्यूट बॉय शिवम् कुमार और क्यूट गर्ल का खिताब खुशी मुमताज को मिला. वार्षिक खेल उत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया.