सुदामडीह. सुदामडीह वाशरी स्थित एमटी यार्ड में बुधवार की रात चोरों ने मालगाड़ी की नौ वैगनों से एपीएम ब्रेक अप्लीकेशन यंत्र की चोरी कर ली. इसकी सूचना कोल वाशरी प्रबंधन व सीआइएसएफ को दी गयी. गुरुवार को घटना की जानकारी सीआइएसएफ के अधिकारी ने सुदामडीह पुलिस से की. 15 दिन पूर्व भी एमटी यार्ड में 27 एपीएम ब्रेक अप्लीकेशन यंत्र की चोरी हो गयी थी.
शिकायत में कहा है कि गुरुवार की सुबह आठ बजे भोजूडीह से वाशकोल का वैगन ले के दौरान घटना की जानकारी हुई. चोरी से वाशरी प्रबंधन को प्रतिदिन लगभग 16.5 हजार का नुकसान होगा. वही इंजन लौट जाने पर 35 हजार पेनाल्टी देना पड़ सकता है. आद्रा के दो इंजन के साथ गार्ड विकास कुमार, चालक बीडी बाउरी, उप चालक फारूख अहमद व कोलियरी ब्रांच सेंट्रिज पोस्टर अरुण तिवारी उपस्थित थे.
वाशरी इंजीनियर समीर साधु ने कहा कि बुधवार की शाम 5.05 बजे एमटी यार्ड में वैगन लोडिंग के लिए लगी थी. इसके बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया. इसकी शिकायत सीआइएसएफ से की गयी है. सुदामडीह पुलिस शिकायत मिलने पर जांच कर रही है.