प्रारंभिक पूछताछ में इन लोगों से कोई ठोस जानकारी पुलिस को हाथ नहीं लगी है. एसएसपी मनोज रतन चोथे खुद मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. रविवार को शाम साढ़े पांच बजे के लगभग सरायढेला थानांतर्गत कोलाकुसमा के चाणक्य नगर मोड़ पर अज्ञात हमलावरों ने रंजय पर अंधाधुंध फायरिंग उसकी हत्या कर दी थी. इस संबंध में दो अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
रंजय हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली
धनबाद: झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह की हत्या के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं. सोमवार को हत्यारों की तलाश में झरिया, तेतुलमारी, सरायढेला में छापामारी की गयी है. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या के समय तीनों कहां थे, […]
धनबाद: झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह की हत्या के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं. सोमवार को हत्यारों की तलाश में झरिया, तेतुलमारी, सरायढेला में छापामारी की गयी है. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या के समय तीनों कहां थे, इसकी जांच मोबाइल लोकेशन पर की जा रही है.
रघुकुल से जुड़े लोगों की तलाश
पुलिस ने तेतुलमारी के बीघा में जाकर छापामारी की है. बिनोद तिवारी व बबलू सिंह की तलाश की जा रही है. दोनों पुलिस को हाथ नहीं लगे. दोनों रघुकुल से जुड़े हुए हैं. विनोद पिछले माह मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को फोन पर धमकी देने के मामले में जेल जा चुका है. बिनोद पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह का चालक बताया जाता है. हालांकि बिनोद का कोई गंभीर अापराधिक इतिहास नहीं है. पुलिस ने किसी जनक के घर में भी दबिश दी है. जनक के घर आये एक मेहमान को भी पुलिस पकड़ धनबाद लायी है. झरिया से भी दो युवक को लाकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस विभिन्न पहलुओं की छानबीन कर रही है. छानबीन में मिली जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है. हत्या के पीछे कौन है और किसने हत्या को अंजाम दिया है इसका खुलासा हो जायेगा.
मनोज रतन चोथे, एसएसपी, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement