18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथन में सोना दुकान से 11 लाख की चोरी

मैथन: मैथन ओपी क्षेत्र के मैथन पोस्टऑफिस के समीप एक सोना-चांदी की दुकान से रविवार की रात लाखों की चोरी हो गयी. श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मुख्यद्वार का ग्रिल गेट व शटर का ताला तोड़ कर चोर 11 लाख 35 हजार की संपत्ति ले भागे. चुराये गये सामानों में स्वर्ण व चांदी का आभूषण व […]

मैथन: मैथन ओपी क्षेत्र के मैथन पोस्टऑफिस के समीप एक सोना-चांदी की दुकान से रविवार की रात लाखों की चोरी हो गयी. श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मुख्यद्वार का ग्रिल गेट व शटर का ताला तोड़ कर चोर 11 लाख 35 हजार की संपत्ति ले भागे. चुराये गये सामानों में स्वर्ण व चांदी का आभूषण व 55 हजार रुपये नगद है.

सूचना पा कर आनन-फानन में दुकानदार महेंद्र प्रसाद, उनका पुत्र अनिल कुमार और आसपास के लोग पहुंचे. श्री प्रसाद ने बताया कि रात 8.30 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गये. दूध देने वाले लड़के ने सुबह बताया कि दुकान का ग्रिल टूटा हुआ है. जाकर देखा तो पाया कि चोर दुकान के ग्रिल व शटर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे. इसके बाद दीवार में स्थायी लॉकर व लॉकर में लगे पांचों लॉक तोड़ दिये. लॉकर व शोकेस में रखे आठ लाख रुपये का स्वर्ण आभूषण (350 ग्राम का सोना) उसमें कई हार, झुमका, अंगूठी, कान की बाली, कंगन, मांगटीका शामिल है. इसके अलावा दो लाख रुपये का चांदी का आभूषण, 80 हजार से से बनी चांदी की मूर्ति व बरतन व दुकान में रखा 55 हजार रुपया चोर ले भागे हैं. थानेदार पीडी मेहरा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें