धनबाद: आइआइटी आइएसएम, धनबाद के स्टूडेंट्स द्वारा संचालित संस्था कर्तव्य का वार्षिकोत्सव प्रकाश 2017 का आयोजन 29 अक्तूबर को किया जायेगा. इसमें सभी इवेंट पेनमेन ऑडिटोरियम में होंगे. इसमें निजी एवं सरकारी स्कूलों के करीब 650 स्टूडेंट्स, टीचर्स एवं पैरेंट्स भाग लेंगे. संस्था के छात्र योगेंद्र ने बताया कि वर्ष 2011 में प्रकाश की शुरुआत हुई थी और यह सातवां वर्ष है.
इवेंट के तौर पर पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन, विज्ञान प्रदर्शनी एवं इंटर स्कूल क्विज होगा. पोस्टर मेकिंग का थीम डिजिटल इंडिया होगा. प्रकाश का उद्देश्य पब्लिक स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ गरीब मेधावी बच्चों को भी एक प्लेटफॉर्म देना है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें.
सृजन को ले हुई बैठक : सृजन उत्सव 2017 को लेकर बुधवार को स्टूडेंट्स सोसाइटी की बैठक हुई. छात्रों ने बताया कि बैठक में फिलहाल कुछ भी तय नहीं हो सका है. जल्द ही इवेंट एवं तिथि निर्धारित कर ली जायेगी. सनद हो वर्ष 2016 के मार्च महीने में कई तरह के इवेंट्स का आयोजन किया गया था.