धनबाद : डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ में एलकेजी में नामांकन के लिए शनिवार को लॉटरी हुई. लॉटरी के माध्यम से नामांकन के लिए बच्चों का चयन होना है. 590 बच्चों के नामों की परची से करीब 170 बच्चों की लॉटरी निकली. हर परची को बच्चों के माध्यम से निकाला गया. एक-एक कर लॉटरी निकाल कर उसकी घोषणा की गयी. शीघ्र ही बच्चों के नामांकन की अंतिम चयन सूची जारी होगी. लॉटरी में पहला नाम आदित्य नारायण पांडेय, दूसरा जाह्नवी गुप्ता,
तीसरा अन्वेषा सिन्हा, चौथा ओम मिश्रा एवं पांचवां नाम सिद्धार्थ कुमार का था. इसी तरह एक-एक सभी 170 सीटों पर लॉटरी निकाली गयी. लॉटरी का समय सुबह 10 बजे था, इसलिए अभिभावकों को पहले ही परची ड्रॉप बॉक्स में डालने को कहा गया था. कुछेक अभिभावकों ने मकर संक्रांति के दिन लॉटरी को लेकर नाराजगी भी जतायी. मौके पर प्राचार्य केए जोसेफ, उप प्राचार्य सुपर्णा चौधरी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.