29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

590 परचियों में से 170 बच्चों की निकली लॉटरी

धनबाद : डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ में एलकेजी में नामांकन के लिए शनिवार को लॉटरी हुई. लॉटरी के माध्यम से नामांकन के लिए बच्चों का चयन होना है. 590 बच्चों के नामों की परची से करीब 170 बच्चों की लॉटरी निकली. हर परची को बच्चों के माध्यम से निकाला गया. एक-एक कर लॉटरी निकाल कर उसकी […]

धनबाद : डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ में एलकेजी में नामांकन के लिए शनिवार को लॉटरी हुई. लॉटरी के माध्यम से नामांकन के लिए बच्चों का चयन होना है. 590 बच्चों के नामों की परची से करीब 170 बच्चों की लॉटरी निकली. हर परची को बच्चों के माध्यम से निकाला गया. एक-एक कर लॉटरी निकाल कर उसकी घोषणा की गयी. शीघ्र ही बच्चों के नामांकन की अंतिम चयन सूची जारी होगी. लॉटरी में पहला नाम आदित्य नारायण पांडेय, दूसरा जाह्नवी गुप्ता,

तीसरा अन्वेषा सिन्हा, चौथा ओम मिश्रा एवं पांचवां नाम सिद्धार्थ कुमार का था. इसी तरह एक-एक सभी 170 सीटों पर लॉटरी निकाली गयी. लॉटरी का समय सुबह 10 बजे था, इसलिए अभिभावकों को पहले ही परची ड्रॉप बॉक्स में डालने को कहा गया था. कुछेक अभिभावकों ने मकर संक्रांति के दिन लॉटरी को लेकर नाराजगी भी जतायी. मौके पर प्राचार्य केए जोसेफ, उप प्राचार्य सुपर्णा चौधरी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

16 मार्च से होंगी कक्षाएं : स्कूल में नामांकन के बाद सत्र 2017-18 के लिए एलकेजी की कक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी. 31 मार्च तक सुबह 8:30 से 9:30 तक कक्षाएं होंगी. वहीं तीन अप्रैल से कक्षाएं सुबह आठ से 11:45 बजे तक होंगी.
यूकेजी की कक्षाएं नौ मार्च से : स्कूल में नौ मार्च को यूकेजी में नामांकन लेने वाले बच्चों की कक्षाएं होंगी. समय सुबह आठ से दस बजे तक होगा. वहीं 10 मार्च से सुबह आठ से बारह बजे तक कक्षाएं होंगी. 8-10 फरवरी तक फीस जमा करना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें