33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा : बांटे हेलमेट, किया जागरूक

रोटरी क्लब व जिला प्रशासन का अनूठा कार्यक्रम गुलाब और गुलदस्ता देकर बताये ट्रैफिक नियम ट्रैफिक नियमों का करें पालन : सिटी एसपी धनबाद : पूजा टॉकीज के पास सड़क पर शनिवार को नजारा बदला-बदला सा था. बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोग पुलिस को देखकर भागने या रास्ता बदलने की कोशिश नहीं कर […]

रोटरी क्लब व जिला प्रशासन का अनूठा कार्यक्रम

गुलाब और गुलदस्ता देकर बताये ट्रैफिक नियम
ट्रैफिक नियमों का करें पालन : सिटी एसपी
धनबाद : पूजा टॉकीज के पास सड़क पर शनिवार को नजारा बदला-बदला सा था. बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोग पुलिस को देखकर भागने या रास्ता बदलने की कोशिश नहीं कर रहे थे, वहीं रोटरी व पुलिस-प्रशासन के अधिकारी गुलाब और गुलदस्ता देकर उन्हें ट्रैफिक नियम बता रहे थे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चला.
सड़क सुरक्षा को लेकर रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल व जिला प्रशासन ने पूजा टॉकिज के पास लोगों को हेलमेट के साथ गुलाब और गुलदस्ता देकर जागरूक किया . मौके पर मुख्य अतिथि सिटी एसपी अंशुमान कुमार, डीएसपी (ट्रैफिक) एके तिर्की व जिला परिवहन पदाधिकारी रविराज शर्मा मौजूद थे. कार्यक्रम का नेतृत्व रोटरी के अमरेश सिंह व दीपक कनौड़िया कर रहे थे. एसपी श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा व पोलियो में रोटरी ने महत्वपूर्ण काम किया है. अब रोड सेफ्टी में जागरूक करना सराहनीय कदम है. हर किसी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. बाइक चलाते या पीछे बैठते वक्त भी हेलमेट का प्रयोग करें. डीटीओ श्री शर्मा ने कहा कि देश भर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम मनाया जा रहा है. धनबाद में भी यह बेहद जरूरी है. रोटरी इसके लिए सराहनीय काम कर रहा है. सफल बनाने में अध्यक्ष बलराम अग्रवाल, राहुल गोयल, नितिन कोठारी, शैलेंद्र नरूला, गोपाल कटेसरिया, अशोक गुप्ता, श्रीशांत कुमार, सुनील तुलस्यान, देवेन तिवारी, ब्रजेश नारनोलिया, सुनील गोयल आदि सक्रिय रहे.
250 को जागरूक किया, 100 को दिया हेलमेट
बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लगभग 250 लोगों को रोककर उनसे इसका कारण पूछा गया. कुछ ने हेलमेट घर पर छूटने की तो कोई और बहाना किया. लगभग 100 सौ लोगों को नि:शुल्क हेलमेट भी दिया गया. लोगों ने भी दोबारा बिना हेलमेट के नहीं चलने की बात कही.
काॅर्मल की बच्चियों ने भी किया जागरूक
लोगों को जागरूक करने में कॉर्मल स्कूल की छात्राएं अदिति, अवरी व अराध्या ने आगे आयीं. बच्चियों ने बिना हेलमेट चला रहे लोगों को बताया कि घर पर परिवार व बच्चे इंतजार करते हैं. जरा सी चूक से बड़ी घटना हो सकती है. बाइक पर छोटे बच्चे को भी ले जाने पर छोटा हेलमेट प्रयोग करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें