21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैट के घोषित नतीजों में आइआइटी स्टूडेंट्स ने लहराया परचम, दिव्यांश खरे बने स्टेट टॉपर

धनबाद: बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें आइआइटी आइएसएम, धनबाद के स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यहां के छात्र दिव्यांश खरे को 99.98 पर्सेंटाइल मार्क्स मिला है. वह राज्य में पहले स्थान पर हैं. दिव्यांश माइनिंग इंजीनियरिंग के […]

धनबाद: बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें आइआइटी आइएसएम, धनबाद के स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यहां के छात्र दिव्यांश खरे को 99.98 पर्सेंटाइल मार्क्स मिला है. वह राज्य में पहले स्थान पर हैं. दिव्यांश माइनिंग इंजीनियरिंग के छात्र हैं और मूल रूप से इलाहाबाद के रहनेवाले हैं.

पिता पवन खरे सरकारी कर्मी एवं मां मनोरमा खरे गृहिणी हैं. दिव्यांश बताते हैं कि उन्हें मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाना बहुत पसंद है. कैट में सफलता के लिए खूब मेहनत की थी. इनके अलावा संस्थान के स्टूडेंट्स अनिमेष राज काे 99.83, अभिषेक विजया को 99.32, चिन्मया नारकन्को 99.26, किशन को 98.66, अंश श्रीवास्तव को 98.65, राहुल राज को 98.33, क्षितिज गोयल को 98, कुशाग्र गंगवार को 96.89, कुमार पुष्पेश को 94.64, तन्मय साहू को 94, सौरभ काबरा को 93.87, सार्थक शर्मा को 93.80, नितेश कुमार को 93.69 एवं अर्पित मेहता काे 90.2 पर्सेंटाइल मार्क्स मिला है. आइएमएस लर्निंग रिसोर्सेज के केंद्र प्रबंधक पार्थो चक्रवर्ती ने सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी है. बताया कि पीके राय मेमोरियल कॉलेज की छात्रा श्वेता रानी को कैट 2016 में 97.95 पर्सेंटाइल मार्क्स आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें