23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में फ्लाइओवर के लिए निरीक्षण, जुटायी जानकारी

धनबाद : शहर में फ्लाइओवर-कम-आरओबी के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्तराम मीणा बुधवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने बेकारबांध से लेकर झरिया पुल तक का निरीक्षण किया. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो इस बजट में फ्लाइओवर पास हो सकता है. निरीक्षण में रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के पदाधिकारी, […]

धनबाद : शहर में फ्लाइओवर-कम-आरओबी के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्तराम मीणा बुधवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने बेकारबांध से लेकर झरिया पुल तक का निरीक्षण किया. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो इस बजट में फ्लाइओवर पास हो सकता है. निरीक्षण में रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के पदाधिकारी, डीसी ए दोड्डे, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, रेलवे व एशियन विकासशील बैंक के पदाधिकारी मौजूद थे.

मीणा ने फ्लाइओवर से पहले यातायात के लिए रूट डायवर्ट पर चर्चा की. उन्होंने बेकारबांध से लेकर झरिया पुल के नक्शे को देखा. इसके बाद संबंधित अधिकारियों से राय ली. मौके पर एडीबी के डिप्टी डायरेक्टर एन सहाय, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार साह, रेलवे के पदाधिकारी आदि मौजूद थे. फ्लाइओवर का निर्माण पथ निर्माण विभाग करेगा.

लगभग दो सौ करोड़ का प्रोजेक्ट
प्रस्ताव इस बजट में अगर पास हो गया तो, धनबाद के लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा. अधिकारियों की मानें तो फ्लाइ ओवर प्रोजेक्ट की लागत दो सौ करोड़ के आसपास होगी.
बेकारबांध से झरिया पुल तक बनना है ब्रिज
फ्लाइओवर झरिया पुल के ऊपर से गया पुल के बगल से श्रमिक चौक होते हुए बेकारबांध तक बनना है. इसमें एक ब्रांच रोड साउथ साइट स्टेशन को जोड़ेगा. अगर किसी को कतरास, झरिया से सिर्फ स्टेशन जाना हो तब भी इस फ्लाइओवर का इस्तेमाल किया जा सकेगा. साथ ही अगर किसी को शहर के उत्तर में आना हो तब भी झरिया पुल से बेकारबांध तक प्रस्तावित फ्लाइओवर के जरिये आ सकता है.
नगर निगम करेगा सड़क चौड़ीकरण का काम
नगर निगम बैंक रोड (सिटी स्टाइल) से लेकर जोड़ाफाटक तक सड़क चौड़ीकरण का काम करेगा. झरिया पुल भी नये सिरे से बनाया जायेगा. पहले पथ निर्माण विभाग चौड़ीकरण करने का काम करने वाला था. मेयर ने बताया कि चौड़ीकरण के लिए वर्ल्ड बैंक आर्थिक सहयोग कर रहा है. इसी के तहत काम किया जायेगा. हालांकि फ्लाइओवर का काम पथ निर्माण विभाग व निगम के सहयोग से किया जायेगा.
जाम की सबसे बड़ी समस्या : अधिकारियों ने बताया कि धनबाद में जाम की सबसे बड़ी समस्या है. इसी के मद्देनजर यहां फ्लाइओवर बनना महत्वपूर्ण है.
पूर्व मंत्री से लेकर विधायक तक उठायी है आवाज
धनबाद में जाम से निबटने के लिए फ्लाइओवर की मांग लंबे समय से हो रही है. पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने इसके लिए विस में आवाज उठायी थी. 20 अगस्त 2014 को पथ निर्माण विभाग के सर्वे विभाग के कार्यपालक अभियंता क्यू फरिदी ने निरीक्षण किया था. इसके लिए 80 करोड़ का डीपीआर भी बनाने की बात कही गयी थी. लेकिन इसके बाद मामले को स्थगित कर दिया गया था. विधायक राज सिन्हा ने भी फ्लाइओवर पर आवाज उठायी थी.
गोविंदपुर-साहेबगंज एक्सप्रेस वे का लिया जायजा
फ्लाइओवर के बाद पथ निर्माण विभाग के सचिव गोविंदपुर के लिए निकल गये. उनके साथ एडीबी के डिप्टी डायरेक्टर एन सहाय भी थे. मीणा ने गोविंदपुर से साहेबगंज तक की सड़क की जानकारी ली. यहां पांच प्रतिशत काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. जामताड़ा में आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का काम लगभग पूरा हो गया है, वहीं दुमका में आरओबी के अधूरे काम को भी जल्द पूरा करने को कहा. मीणा ने गोविंदपुर से गिरिडीह सड़क की भी जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें