13 निर्दोष छात्रों को बिना शर्त रिहा किया जाये. ऐसा नहीं हुआ तो संयुक्त छात्र मोरचा द्वारा सभी कॉलेजों एवं विवि में धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ तालाबंदी की जायेगी. यह बयान बुधवार को गांधी सेवा सदन में संयुक्त छात्र मोरचा की बैठक में मौजूद जन प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से जारी किया.
बैठक में निरसा विधायक अरुप चटर्जी व कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संतोष सिंह भी मौजूद थे. बैठक में झारखंड विकास छात्र मोरचा के केंद्रीय प्रभारी विशाल वाल्मीकि, झारखंड विकास युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव, छात्र युवा संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष ऋषिकांत यादव, एमएसएफ के केंद्रीय अध्यक्ष सोमनाथ चक्रवर्ती, आजसू छात्र संघ के जिलाध्यक्ष हीरालाल महतो, एनएसयूआइ के सौरभ सिंह आदि मौजूद थे.