21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी देश के लिए कलंक है, इसे मिटा देने का लें संकल्प

धनबाद : प्रख्यात कथावाचक रमेश भाई ओझा ने मंगलवार को शहर में सफाई अभियान चलाया. हाथों में झाड़ू लेकर शक्ति मंदिर परिसर से लेकर पाटलिपुत्र नर्सिंग होम तक सफाई की. लोगों से स्वच्छता की अपील की. उन्होंने कहा कि गंदगी देश के लिए कलंक है, इसे मिटाना जरूरी है. साफ-सफाई को मां भारती की सेवा […]

धनबाद : प्रख्यात कथावाचक रमेश भाई ओझा ने मंगलवार को शहर में सफाई अभियान चलाया. हाथों में झाड़ू लेकर शक्ति मंदिर परिसर से लेकर पाटलिपुत्र नर्सिंग होम तक सफाई की. लोगों से स्वच्छता की अपील की. उन्होंने कहा कि गंदगी देश के लिए कलंक है, इसे मिटाना जरूरी है. साफ-सफाई को मां भारती की सेवा समझें. समर्पित व निष्ठा भाव से सफाई करें. विदेशों में गंदगी को लेकर देश की काफी किरकिरी होती है. यज्ञ के रूप में इस अभियान से जुड़ें और गंदगी न फैलाने की आदत डालें.

स्वच्छता को लेकर देश में काम हो रहे हैं, लेकिन अभी भी हम वास्तविकता से काफी पीछे हैं. स्वच्छता एप में धनबाद चौथे स्थान पर है. इसकी जानकारी मिली है. हकीकत में धनबाद को स्वच्छता में बहुत काम करने की जरूरत है. मेरे ख्याल से स्वच्छता का आंदोलन चलता रहे तो स्पर्धा आयेगी. गांव व शहर स्वच्छ होगा. स्वच्छ रहें और स्वस्थ रहें. स्वच्छ व स्वस्थ रहने से ही देश तरक्की करेगा. मैं बापू की जन्म स्थली पोरबंदर से हूं.

गांधीजी के स्वच्छता संदेश को गुजरात के ब्रांड एंबेसडर बन कर दे रहा हूं और इस कार्य में मन से समर्पित हूं. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि बाबा के स्वच्छता संदेश से धनबाद को लाभ मिलेगा. मौके पर नगर आयुक्त मनोज कुमार, आरपीएफ कमांडेंट डॉ एएन झा आदि थे.

फोटो मत खिंचवाइये, ईमानदारी से सफाई कीजिए
स्वच्छता अभियान के दौरान रमेश भाई ओझा के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लग गयी. लोग झाड़ू तो लिये हुए थे लेकिन फोटो सेशन पर विशेष ध्यान था. इस पर कथावाचक रमेश भाई ओझा ने कहा कि फोटो मत खिंचवाइये, ईमानदारी से सफाई करने दें और सफाई करें.
झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे कथावाचक रमेश भाई ओझा, कहा
साफ-सफाई को मां भारती की सेवा समझें
विदेशों में गंदगी को लेकर देश की काफी किरकिरी होती है
यज्ञ के रूप में अभियान से जुड़ें, गंदगी न फैलाने की आदत डालें
स्वच्छता एप में धनबाद चौथे नंबर पर है, स्वच्छता में और काफी काम करने की जरूरत है
स्वच्छ व स्वस्थ रहने से ही देश तरक्की करेगा
शक्ति मंदिर कमेटी ने किया भाईश्री को सम्मानित
11 बजकर 15 मिनट में वह मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. मुकेश पंडित जी ने उन्हें मां की चुनरी भेंट की. शक्ति मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एसपी सोंदी, सचिव अरुण भंडारी व संरक्षक आइएन मेनन ने बाबा को बुके देकर सम्मानित किया. कमेटी के प्रमोद सचदेवा, राजीव सचदेवा, सोमनाथ प्रूर्थी, विपीन अरोड़ा, साकेत साहनी, अशोक बशीर, सुरेंद्र ठक्कर, सुरेंद्र अरोड़ा ने मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, आरपीएफ कमांडेंट, उद्योगपति शंभु नाथ अग्रवाल को मां की चुनरी भेंट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें