23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वदेशी की भावना जगाता है स्वदेशी मेला

धनबाद: जिला परिषद् मैदान में चल रहे दस दिवसीय स्वदेशी मेला का समापन सोमवार को हुआ. दस दिनों में लाखों का कारोबार हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीसीसीएल डीपी वीके पांडे व विशिष्ट अतिथि बीसीसीएल के अधिकारी पीएस महापात्रा व जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह थे. डीपी श्री पांडा ने कहा कि इस तरह […]

धनबाद: जिला परिषद् मैदान में चल रहे दस दिवसीय स्वदेशी मेला का समापन सोमवार को हुआ. दस दिनों में लाखों का कारोबार हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीसीसीएल डीपी वीके पांडे व विशिष्ट अतिथि बीसीसीएल के अधिकारी पीएस महापात्रा व जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह थे. डीपी श्री पांडा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्वदेशी की भावना जागृत होती है. ऐसे आयोजन समाज को एक दिशा देते हैं. निश्चित रूप से ऐसे आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के सपनों को साकार करते हैं.
भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि चेतना संघ का प्रयास सराहनीय है. लोगों को एक जगह पर स्वदेशी उत्पाद खरीदने का अवसर मिला. चेतना संघ के सचिव धर्मजीत चौधरी ने कहा कि स्वदेशी भावना को जन जन तक पहुंचा कर हम देश की आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकते हैं. संयोजक नरेश केजरीवाल ने कहा कि विगत दस सालों से यहां स्वदेशी मेला लगा रहे हैं. मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता : जूनियर ग्रुप : रुद्र कुमार तिवारी(प्रथम), सुकीर्ति तिवारी(द्वितीय), किरण कुमारी मंडल (तृतीय), श्रेया तिवारी व तान्या अग्रवाल (चतुर्थ). सीनियर ग्रुप : सुमन कुमार (प्रथम), दीपक कुमार (द्वितीय), नेहा रवानी व तान्या कुमारी (तृतीय)
भाषण प्रतियोगिता : जूनियर ग्रुप : ऋतिक राज महतो (प्रथम), विवेक मुखर्जी (द्वितीय), एश्वर्या रानी (तृतीय) ,सीनियर ग्रुप : ईशा रानी (प्रथम), अभिराज (द्वितीय), सौविक सेन (तृतीय)
मेहंदी प्रतियोगिता : जूनियर ग्रुप : प्रियंका कुमारी (प्रथम), तान्या ओझा ( द्वितीय), तान्या कुमारी(तृतीय), सीनियर ग्रुप : सोनम निशाद अफजा (प्रथम), नसरीन जहान(द्वितीय)
चित्रांकन प्रतियोगिता : ग्रुप ए : गोल्डी खत्री(प्रथम), सौरव समादार (द्वितीय), मानसी (तृतीय), ग्रुप बी : पायल कुमारी(प्रथम), सृष्टि कुमारी(द्वितीय), प्रियदर्शनी सिंह(तृतीय) , ग्रुप सी : सुमन कुमार(प्रथम), प्रेरणा लाला(द्वितीय), अंकिता (तृतीय), तान्या कुमारी, तान्या ओझा व बबीता कुमारी (चतुर्थ)
डांस प्रतियोगिता : जूनियर ग्रुप : सम्राट(प्रथम), सुकीर्ति तिवारी व रूद्रांश (द्वितीय), आयुषी(तृतीय) , सीनियर ग्रुप : तान्या कुमारी (प्रथम), अजय (द्वितीय), प्रीति व प्रियंका ( तृतीय)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें