धनबाद: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) की परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन अब 16 जनवरी रात 11:59 बजे तक किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. वहीं शुल्क का भुगतान 17 जनवरी रात 11:59 बजे तक किया जा सकेगा. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि दो जनवरी थी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने साफ कर दिया है कि इसके बाद तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी.
आइआइटी आइएसएम धनबाद, अन्य आइआइटीज, ट्रिपल आइटी एवं केंद्र द्वारा पोषित तकनीकी संस्थानों में पूर्व स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में नामांकन को लेकर जेइइ मेन परीक्षा दो अप्रैल को होगी. इसमें सफल अभ्यर्थियों एवं योग्य अभ्यर्थी ही जेइइ एडवांस की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. जेइइ मेन के ऑनलाइन आवेदन के वक्त अभ्यर्थियों को अपना आधार नंबर, जन्मतिथि, जेंडर आदि अंकित करना होगा. आधार को लेकर डीएवी कोयलानगर को फेसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है.
ऑनलाइन परीक्षा 8-9 को : जेइइ मेन की ऑफलाइन परीक्षा दो अप्रैल को दो पाली में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे तक होगी. वहीं ऑनलाइन परीक्षा केवल बीइ व बीटेक के उम्मीदवारों के लिए 8-9 अप्रैल को दो पाली में होगी. ऑफलाइन परीक्षा में पहली पाली में भौतिकी, रसायन एवं गणित से प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के बाद आंसर की जेइइ मेन की वेबसाइट पर 18-22 अप्रैल के दौरान जारी की जायेगी. परिणाम 27 अप्रैल को जारी होंगे.
दो मई तक एडवांस का पंजीयन
जेइइ एडवांस की परीक्षा 21 मई को दो पाली में होगी. पहली पाली में सुबह 9-12 बजे तक पेपर एक एवं 2-5 बजे तक पेपर दो की परीक्षा होगी. इसके लिए पंजीयन 28 अप्रैल से दो मई तक कराया जा सकेगा. तीन व चार मई को विलंब शुल्क के साथ पंजीयन होंगे. 10-21 मई तक एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड होंगे. परिणाम 11 जून को जारी होंगे. 11-12 जून को आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन पंजीयन होगा. परीक्षा 14 जून को सुबह 9-12 बजे तक होगी. इसका परिणाम 18 जून को जारी होगा. इसके बाद सीट एलॉटमेंट 19 जून से 18 जुलाई तक होंगे.