देर रात पुलिस ने पीड़िता का किया बयान दर्ज
Advertisement
पीएमसीएच में हंगामा पुलिस को बनाया बंधक
देर रात पुलिस ने पीड़िता का किया बयान दर्ज धनबाद : पीएमसीएच में भरती बलियापुर की रेप पीड़िता का बयान लेने आयी बलियापुर के दो पुलिस पदाधिकारियों को परिजनों ने बंधक बना लिया. भारी विरोध पर पुलिस पदाधिकारी ने बिना परिचय दिये अस्पताल से निकल गये. परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने जबरन एक […]
धनबाद : पीएमसीएच में भरती बलियापुर की रेप पीड़िता का बयान लेने आयी बलियापुर के दो पुलिस पदाधिकारियों को परिजनों ने बंधक बना लिया. भारी विरोध पर पुलिस पदाधिकारी ने बिना परिचय दिये अस्पताल से निकल गये. परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने जबरन एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया. पीड़िता के परिजनों ने जब पूछा कि सादे कागज पर क्यों हस्ताक्षर करा रहे हैं, तो पुलिस के पास कोई जवाब नहीं था. इसके बाद परिजनों ने दोनों पुलिस पदाधिकारियों को पकड़ कर हंगामा करने लगे,
हस्ताक्षर किया हुआ कागज वापस मांगने लगे. इसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों को दी गयी. जवानों ने दोनों को पकड़ लिया. होमगार्ड ने इसकी सूचना जिला पुलिस को दी. जिला पुलिस के आने के पास बलियापुर पुलिस ने कागज को परिजनों को वापस कर दिया. इधर, देर रात बलियापुर थानेदार पीएमसीएच आये. उन्होंने अपनी उपस्थिति में पीड़िता का बयान लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement