धनबाद/धनसार: तीन लाख रुपये डकारने के लिए अपनी आंखों में मिर्च की गुंडी झोंकी, पर पुलिस की आंखों में धूल न झोंक सके. पुलिस ने कुछ ही घंटों के अनुसंधान में लूट की झूठी कहानी से परदा हटा दिया. तीन लाख रुपये बरामद कर लिये.
अपराह्न दो बजे
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी के फ्रेंचाइजी स्टाफ सरोज कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि बुधवार अपराह्न दो बजे के लगभग रेलवे इंस्टीट्यूट (धनसार थाना क्षेत्र) के पास आंखों में मिर्च पाउडर झोंक तीन लाख दो सौ अस्सी रुपये झपट बाइकर्स भाग निकले. खबर मिलते ही डीएसपी अमित कुमार, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर प्रेमरंजन शर्मा, धनसार थानेदार राम कुमार वर्मा समेत अन्य मौके पर पहुंचे व छानबीन की. कंपनी के मैनेजर और पुलिस को मामला बनावटी लग रहा था. मौके पर मौजूद मुहल्ले के लोग शोर होने पर घटना की जानकारी मिलने की बात कह रहे थे. नव आकांक्षा फ्रेंचाइजी ऑफ ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का दफ्तर रानी रोड भूदा में है. कंपनी कॉसमेटिक के 50 प्रोडक्ट बेचती है. बरमसिया सहजानंद नगर निवासी सरोज कुमार शर्मा डिस्ट्रीब्यूटरों से कलेक्शन का काम करता था. वह कंपनी की राशि बैंक में जमा करता था. सरोज ने बताया था कि लुटेरे बाइकर्स टिकियापाड़ा की ओर भागे हैं. बाइक से चाबी भी निकाल ले गये हैं. दो-तीन वर्ष से कंपनी में काम कर रहे सरोज पर काफी कर्ज हो चुका है. बच्चे के इलाज कराने में वह लाखों रुपये खर्च कर चुका है.
रात दस बजे
पुलिस ने जब सरोज से पूछताछ की तो वह टूट गया. उसने बताया कि रकम हड़पने के लिए उसने यह साजिश रची. उसे छोड़ दिया जाय. लेकिन पुलिस ने कहा कि वह रुपया बरामद कराये. सरोज ने पुलिस को बताया कि इस काम के लिए उसने गांधी नगर निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र राज कुमार यादव उर्फ राजू यादव की मदद ली. पहले वह सुरेंद्र यादव के यहां किरायेदार था. उनका पचास हजार उस पर कर्ज भी है. उसने कहा कि उसने राजू को रकम और एक चेक दिया. ताकि राजू के बैंक में रकम जमा करने के बाद उसे दूसरे नाम से ट्रांसफर करा कर रकम निकाल ली जाये. इसके बाद उसने चेहरे पर मिर्च की गुंडी छिड़क कर लूट का मामला बनाया. पुलिस ने रकम बरामद कर ली है. पुलिस ने सरोज और राजू को गिरफ्तार कर लिया है.