धनबाद: सीएस कार्यालय के सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को रांची से आयी इंट्रा हेल्थ इंटरनेशनल की टीम ने प्रशिक्षण दिया. मानव संसाधन सूचना प्रणाली को विकसित करने के लिए आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रोग्राम स्पेशलिस्ट सुनील कुमार व प्रोग्राम मैनेजर अंबुज प्रसाद मौजूद थे.
इंटरनेट के माध्यम से राज्य के किसी भी कोने के स्वास्थ्य कर्मी या पदाधिकारी की वर्तमान स्थिति, प्रोफाइल व काम-काज के ब्योरे एक क्लिक में देखे जा सकते हैं. इसके लिए सरकार प्रयासरत है.
बताया कि जल्द ही इसे अमल में लाया जायेगा. मौके पर डीपीएम, अकाउंट्स मैनेजर, तमाम ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, अकाउंट्स मैनेजर आदि मौजूद थे. प्रोग्राम स्पेशलिस्ट सुनील कुमार व प्रोग्राम मैनेजर अंबुज प्रसाद ने बताया कि मानव संसाधन सूचना प्रणाली को विकसित करने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है.