गोमो : देवेंद्र प्रसाद महतो झामुमो के एक सच्चे सिपाही थे. झारखंड आंदोलन में प्रखंड स्तर पर उनका अहम योगदान रहा है. उनके निधन के बाद पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता उनका स्थान नहीं ले पाया. उनके निधन से झामुमो को अपूर्णीय क्षति हुई. उक्त बातें पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने स्व देवेंद्र प्रसाद महतो की छटी पुण्यतिथि के दौरान कही. पुण्यतिथि मनाने के बाद झामुमो के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष निर्मल महतो की जयंती पर स्थानीय कार्यालय में केक काटा गया.
मौके पर अतिथियों के अलावा स्व महतो की पत्नी सबिया देवी, पुत्र अशोक महतो, जगदीश चौधरी, अलाउद्दीन अंसारी, लालचंद महतो आदि ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर अकबर अंसारी, रउफ अंसारी, रामटहल महतो, दिनेश महतो, सोहन महतो, अहमद अली, निर्मल कुम्हार, रूपक महतो, आशीष चंद्रा आदि मौजूद थे.