बिहार, झारखंड में 1784 लोगों की सूची तैयार
Advertisement
नोटबंदी के बाद करोड़ से अधिक जमा करने वालों की जांच शुरू
बिहार, झारखंड में 1784 लोगों की सूची तैयार धनबाद : नोटबंदी के बाद विभिन्न खातों में एक करोड़ रुपया या इससे अधिक राशि जमा करने वालों के खिलाफ आय कर जांच शुरू हो गयी है. पूरे बिहार, झारखंड में 1784 लोगों, कंपनियों की सूची तैयार की गयी है. सूत्रों के अनुसार आठ नवंबर के बाद […]
धनबाद : नोटबंदी के बाद विभिन्न खातों में एक करोड़ रुपया या इससे अधिक राशि जमा करने वालों के खिलाफ आय कर जांच शुरू हो गयी है. पूरे बिहार, झारखंड में 1784 लोगों, कंपनियों की सूची तैयार की गयी है. सूत्रों के अनुसार आठ नवंबर के बाद किसी एक व्यक्ति या कंपनी द्वारा एक करोड़ रुपया जमा करने वालों की सूची विभिन्न बैंकों से मंगायी गयी है. बिहार, झारखंड के आयकर महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोनों राज्यों में 20 दिसंबर तक एक करोड़ से ज्यादा पुराना नोट जमा करने वालों की सूची संबंधित क्षेत्र के आयकर अधिकारियों को मुहैया करायी गयी है. सबसे ज्यादा पैसा झारखंड के धनबाद, जमशेदपुर, रांची के अलावा बिहार के पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर में जमा हुआ है. इसी आधार पर संबंधित क्षेत्र के आयकर अधिकारी जांच कर रहे हैं.
जमा करने वालों से विभाग आय का स्रोत पूछ रहा है. साथ ही उनके द्वारा पूर्व में दाखिल किये गये रिटर्न का मिलान किया जा रहा है. कुछ कंपनियों, प्रतिष्ठानों में सर्वे भी किया गया है. धनबाद में भी चार ज्वेलर्स एवं कुछ पेट्रोल पंप संचालकों के रिटर्न की जांच की गयी है. कुछ ने अतिरिक्त कर का भुगतान किया है.
30 के बाद तेज होगी कार्रवाई : सूत्रों के अनुसार 30 दिसंबर के बाद कालाधन रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो सकती है. अभी विभाग सरकार द्वारा 30 दिसंबर तक कालाधन घोषित करने के लिए दिये गये डेड लाइन का इंतजार कर रहा है. सरकार ने 50 प्रतिशत टैक्स दे कर कालाधन को सफेद बनाने के लिए 30 दिसंबर तक अंतिम मौका दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement