Advertisement
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स: पांच की जगह रेट बढ़कर हुआ आठ करोड़
धनबाद : धनबाद में खेल के मैदान के नाम पर इस वर्ष भी खेल ही होता रहा. तमाम घोषणाएं, निरीक्षण के बाद भी वर्ष 2016 में काम नहीं शुरू हुआ. बात हो रही है धनबाद की बहुप्रतिक्षित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की. काम नहीं होने के कारण इस बार भी रिवाइज्ड रेट लगभग सवा करोड़ रुपये […]
धनबाद : धनबाद में खेल के मैदान के नाम पर इस वर्ष भी खेल ही होता रहा. तमाम घोषणाएं, निरीक्षण के बाद भी वर्ष 2016 में काम नहीं शुरू हुआ. बात हो रही है धनबाद की बहुप्रतिक्षित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की. काम नहीं होने के कारण इस बार भी रिवाइज्ड रेट लगभग सवा करोड़ रुपये ज्यादा हो गया है. लगभग पांच करोड़ की इस योजना के लिए रिवाइज्ड रेट बढ़कर आठ करोड़ रुपये हो गया है. रेट बढ़ने के कारण इस वर्ष भी किसी संवेदक ने रुचि नहीं दिखायी. इस कारण धनबाद के खेलप्रेमी को खेल मैदान के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.
मंत्री ने किया था निरीक्षण : विभागीय मंत्री अमर बाउरी ने सितंबर 2015 में कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर जल्द काम शुरू कराने का आश्वासन दिया था. लेकिन 2016 में रिवाइज्ड रेट बढ़ने के कारण कोई संवेदक नहीं आया. वर्ष 2015 में भी कोई संवेदक नहीं आने के कारण लगभग 55 लाख रुपये रिवाइज्ड रेट बढ़ गया था. अब वर्ष 2016 में भी रिवाइज्ड रेट बढ़कर सवा करोड़ रुपये हो गया है. आश्वासन के बाद दोबारा मंत्री इसे देखने भी नहीं आये.
2007 का काम, 2016 में भी पूरा नहीं
बरवाअड्डा हवाइ अड्डा के बगल में कला संस्कृति व खेल कूद विभाग की ओर से वर्ष 2007 में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण की स्वीकृति मिली थी. 2010-11 में काम शुरू कर 2012-13 में बंद कर दिया गया. ठेका इस्ट इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था. संवेदक की लेटलतीफी के कारण विभाग ने उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया. इधर, लंबे समय से काम बंद होने के कारण अधूरे कॉम्प्लेक्स में ग्रील, तार, पाइप, नल चोरी हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement