केंदुआ : बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी गोपाल सिंह, बीसीसीएल डीटी देवल गंगोपाध्याय, डीपी वीके पंडा, डीएफ के राजशेखर रविवार को कुसुंडा एरिया के गोंदुडीह इको रेस्टोरेशन स्थित व्यू प्वाइंट पहुंचे. व्यू प्वाइंट से प्रभारी सीएमडी ने गोंदूडीह ओपन कास्ट का जायजा लिया व जीएम देवेंद्र प्रसाद, एजीएम पीके मिश्रा, पीओ निखिल त्रिवेदी, मैनेजर अनिल सिंह ओपन कास्ट के प्लान को देख सुरक्षित गुणवत्तापूर्ण उत्पादन करने का निर्देश दिया.
प्रभारी सीएमडी श्री सिंह ने इस दौरान इको रेस्टोरेशन में पौधरोपण भी किया. इसके बाद श्री सिंह ने कुसुंडा एरिया में समाधान केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्यों ने कुसुंडा एरिया में अंडरग्राउंड माइंस चालू करने, धनसार कोलयरी के विश्वकर्मा ओसीपी में मशीन बढ़ाने, पर्सनल विभाग व सिविल विभाग में फाइल लंबी प्रक्रिया के कारण पेंडिंग रहने की बात कही. मौके पर एरिया प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र भूषण, एसके श्रीवास्तव, एस राय, पीओ एके झा, एके शर्मा, सत्येंद्र सिंह, इनमोसा अपर महामंत्री कुश कुमार सिंह, आरसीएमएस क्षेत्रीय सचिव मिथिलेश सिंह, मासस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू, जमसं (कुंती गुट) क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय सिंह, पीएन दूबे, ललन शर्मा आदि मौजूद थे.