धनबाद. हटिया के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री नवीन जायसवाल ने कहा है कि जनता से सीधा संवाद केंद्र एवं राज्य के भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि है. अब तक किसी सरकार का जनता से सीधा संवाद नहीं होता था. शुक्रवार को यहां नेहरू कॉम्प्लेक्स कोयला नगर में धनबाद भाजपा की हुई विशेष बैठक को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने उक्त बातें कहीं.
Advertisement
जनता से सीधा संवाद सरकार की है बड़ी उपलब्धि : नवीन
धनबाद. हटिया के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री नवीन जायसवाल ने कहा है कि जनता से सीधा संवाद केंद्र एवं राज्य के भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि है. अब तक किसी सरकार का जनता से सीधा संवाद नहीं होता था. शुक्रवार को यहां नेहरू कॉम्प्लेक्स कोयला नगर में धनबाद भाजपा की हुई विशेष बैठक […]
अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने की. बैठक में 28 दिसंबर को रघुवर सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर हर विधानसभा क्षेत्र में विकास पर्व मनाने के लिए रणनीति बनायी गयी. धनबाद जिले में यह कार्यक्रम 25 दिसंबर को होगा. इस कार्यक्रम को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा मुख्य रूप से संबोधित करेंगे. विधायक ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जोड़ें.
कल्याणकारी योजना को धरातल पर उतारा : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि रघुवर सरकार में कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरी. पिछले दो वर्षों के दौरान रघुवर दास के कार्यकाल में जितना काम हुआ उतना कभी नहीं हुआ. संचालन जिला महामंत्री संजय झा तथा धन्यवाद ज्ञापन राम प्रसाद महतो ने किया. बैठक को प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव, सरिता श्रीवास्तव, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, प्रिय रंजन, डीडी मंडल, संजीव अग्रवाल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. बैठक में मानस प्रसून, प्रिय रंजन, पिंटू अग्रवाल, मिल्टन पार्थ सारथी, अमलेश सिंह, संतलाल प्रमाणिक, ललन मिश्र सहित कई नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement