दो बार ट्रेन खुली और चेन पुलिंग के कारण झटके लेकर रूक गई. वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना को दी गई. इसके बाद ट्रेन में जलापूर्ति बहाल की गई. इस कारण सिग्नल हरा होने के बाद भी ट्रेन 40 मिनट तक धनबाद जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर रूकी रही. यात्रियों का आरोप था कि रविवार रात से ही ट्रेन में पानी नहीं था. कई स्टेशनों पर ट्रेन में पानी नहीं होने की सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यात्रियों ने धनबाद पहुंचकर भी शिकायत की लेकिन विभागीय अधिकारी ने इसे गंभीरता को नहीं लिया. अंतत:याात्रियों को चेन पुलिंग करनी पड़ी.
पानी के लिए यात्रियों ने की चेन पुलिंग, 40 मिनट रुकी रही ट्रेन
धनबाद. कोहरे से परेशान मुसाफिरों की परेशानी रेलवे की अव्यवस्था ने भी बढ़ा दी है. जोधपुर से हावड़ा जा रही सुपर फास्ट ट्रेन में 15 घंटे से पानी नहीं था. कई स्टेशनों पर शिकायत के बाद भी ट्रेन में जलापूर्ति नहीं की गई. धनबाद पहुंचने पर यात्रियों की सुनवाई नहीं हुई ऐसा हुआ तो उन्होंने […]
धनबाद. कोहरे से परेशान मुसाफिरों की परेशानी रेलवे की अव्यवस्था ने भी बढ़ा दी है. जोधपुर से हावड़ा जा रही सुपर फास्ट ट्रेन में 15 घंटे से पानी नहीं था. कई स्टेशनों पर शिकायत के बाद भी ट्रेन में जलापूर्ति नहीं की गई. धनबाद पहुंचने पर यात्रियों की सुनवाई नहीं हुई ऐसा हुआ तो उन्होंने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement