21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसीबी ने रिश्वतखोरी में दायर किया चार्जशीट

धनबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो, धनबाद प्रमंडल ने रिश्वतखोरी में आरोपित राहुल कुमार, ज्योति प्रकाश लाल, बालेश्वर यादव, जगनाथ प्रसाद गुप्ता, राधाकांत लालदेव, बालीडीह बोकारो के दारोगा सदानंद हेंब्रम, झरिया अंचल के राजस्व कर्मचारी विवेकानंद चौधरी, डीएसइ कार्यालय के क्लर्क अजय तिवारी व सरायढेला थाना के दारोगा बलराम सिंह के खिलाफ निगरानी के विशेष न्यायाधीश संजय […]

धनबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो, धनबाद प्रमंडल ने रिश्वतखोरी में आरोपित राहुल कुमार, ज्योति प्रकाश लाल, बालेश्वर यादव, जगनाथ प्रसाद गुप्ता, राधाकांत लालदेव, बालीडीह बोकारो के दारोगा सदानंद हेंब्रम, झरिया अंचल के राजस्व कर्मचारी विवेकानंद चौधरी, डीएसइ कार्यालय के क्लर्क अजय तिवारी व सरायढेला थाना के दारोगा बलराम सिंह के खिलाफ निगरानी के विशेष न्यायाधीश संजय कुमार सिंह की अदालत में आरोप पत्र समर्पित किया. विदित हो कि एसीबी ने दारोगा बलराम सिंह को राधेश्याम अग्रवाल से उसकी मां और बहन के विरुद्ध चार्जशीट नहीं देने के एवज में दस हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था. जबकि अजय तिवारी शिक्षक रंजन किशोर हांसदा से लोन पास करने के एवज में दो हजार रुपये रिश्वत लेते आफिस में ही पकड़े गये थे.
अजा उत्पीड़न में जमानत अर्जी खारिज : भाजपा समर्थित असंगठित मजदूर के साथ मारपीट करने व जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित करने के मामले में आरोपित अमरजीत सिंह, राजा यादव व राज कुमार राजभर ने मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम सैयद मतलूब हुसैन की अदालत में सरेंडर कर जमानत अर्जी दायर की. अदालत ने उभय पक्षों की बहस सुनने के बाद जमानत अर्जी को खारिज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बचाव पक्ष से अधिवक्ता शहनबाज ने बहस की, जबकि अभियोजन की ओर से एससीएसटी के विशेष लोक अभियोजक समीर सिंह चौधरी ने जमानत का जोरदार विरोध किया. विदित हो कि 18 अक्तूबर 16 को रामस्वरूप भुईयां अपने बागान में काम कर रहा था तभी आरोपितों ने एकमत होकर मारपीट की व जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर अपमानित किया.
एसपी सिंह जमाडा के पैनल अधिवक्ता बने : सिविल कोर्ट धनबाद के अधिवक्ता एसपी सिंह को झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (जमाडा) धनबाद ने अपना पैनल अधिवक्ता नामित किया है. यह जानकारी जमाडा धनबाद के सचिव ने श्री सिंह को एक पत्र प्रेषित कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें