भौंरा : भौंरा ओपी क्षेत्र के परसियाबाद कॉलोनी मोड़ पर रविवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार परसियाबाद कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी हरीश चंद्र ठाकुर का भगीना सन्नी ठाकुर (22) व पुत्र विक्रम ठाकुर (21) घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को जामाडोबा टाटा अस्पताल पहुंचाया,
जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीजीएच रेफर कर दिया गया. सन्नी ठाकुर की हालत गंभीर है. भौंरा ओपी प्रभारी रामाशंकर सिंह व सअनि एसएन सिंह खरवार घटनास्थल पहुंचे. ट्रैक्टर व बाइक जब्त कर ली है. ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. हरीश चंद्र ठाकुर की पुत्री की शादी तीन दिन पूर्व हुई थी. उसके ससुराल में आज प्रीतिभोज था.
इसमें जाने की तैयारी चल रही थी. किसी काम से उनका पुत्र व सन्नी बाइक लेकर घर से निकले थे. रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गये. उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे लगे चापानल को तोड़ते हुए कॉलोनी की ओर चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक नशे में धुत था.