18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब श्रमिकों के खाते में जायेगी मजदूरी

धनबाद. इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के सभागार में गुरुवार को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें फ्लावर मिल एसोसिएशन, ब्रिक एसोसिएशन आदि के अध्यक्ष, महासचिव आदि ने भाग लिया. इस दौरान उन्हें असंगठित एवं संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को खाते द्वारा भुगतान एवं कैशलेस प्रणाली […]

धनबाद. इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के सभागार में गुरुवार को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें फ्लावर मिल एसोसिएशन, ब्रिक एसोसिएशन आदि के अध्यक्ष, महासचिव आदि ने भाग लिया. इस दौरान उन्हें असंगठित एवं संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को खाते द्वारा भुगतान एवं कैशलेस प्रणाली को लेकर जानकारी दी गयी. श्रम अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अब कोई भी भुगतान कैश में नहीं होगा.

कैशलेस प्रणाली अपनाने के लिए सभी श्रमिकों का बैंक खाता खुलवाना होगा. उनका मेहनताना उनके खाते में ही जायेगा. 25 नवंबर से लगातार श्रमिकों का खाता बैंक से मदद लेकर खुलवाया जा रहा है. जहां भी एक हजार से कम श्रमिक हैं, वहां बैंक अकाउंट के माध्यम से ही पेमेंट सात तारीख भुगतान करना होगा. जहां एक हजार से अधिक श्रमिक हैं,

वहां महीने की दस तारीख तक भुगतान करना जरूरी होगा. इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया से आये तकनीकी विशेषज्ञ ने कहा कि स्मार्ट फोन एवं सामान्य मोबाइल से भी कैशलेस प्रणाली से ट्रांजेक्शन संभव है. कार्यशाला में श्रमिकों के ऑनलाइन व ऑफलाइन निबंधन की प्रक्रिया भी बतायी गयी. मंच संचालन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने किया. मौके पर सहायक श्रमायुक्त प्रदीप रॉबर्ट लकड़ा, श्रम अधीक्षक रवि शंकर, वाल्टर कुजूर, फ्रैक्टरी इंस्पेक्टर एनके शिशु, एलडीएम सुबोध कुमार, बजरंग लाल अग्रवाल, शंभु गुप्ता आदि भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें