कैशलेस प्रणाली अपनाने के लिए सभी श्रमिकों का बैंक खाता खुलवाना होगा. उनका मेहनताना उनके खाते में ही जायेगा. 25 नवंबर से लगातार श्रमिकों का खाता बैंक से मदद लेकर खुलवाया जा रहा है. जहां भी एक हजार से कम श्रमिक हैं, वहां बैंक अकाउंट के माध्यम से ही पेमेंट सात तारीख भुगतान करना होगा. जहां एक हजार से अधिक श्रमिक हैं,
वहां महीने की दस तारीख तक भुगतान करना जरूरी होगा. इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया से आये तकनीकी विशेषज्ञ ने कहा कि स्मार्ट फोन एवं सामान्य मोबाइल से भी कैशलेस प्रणाली से ट्रांजेक्शन संभव है. कार्यशाला में श्रमिकों के ऑनलाइन व ऑफलाइन निबंधन की प्रक्रिया भी बतायी गयी. मंच संचालन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने किया. मौके पर सहायक श्रमायुक्त प्रदीप रॉबर्ट लकड़ा, श्रम अधीक्षक रवि शंकर, वाल्टर कुजूर, फ्रैक्टरी इंस्पेक्टर एनके शिशु, एलडीएम सुबोध कुमार, बजरंग लाल अग्रवाल, शंभु गुप्ता आदि भी थे.