18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ भारत अभियान: बैंक मोड़ से बस्ताकोला तक स्वच्छता मार्च

धनबाद: स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम की ओर से बुधवार को बैंक मोड़ से लेकर बस्ताकोला तक स्वच्छता मार्च निकाला गया. लोगों से घर-मुहल्ला व शहर को स्वच्छ रखने की अपील की गयी. नगर निगम (बैंक मोड़) परिसर से स्वच्छता मार्च निकाला गया, जो धनसार होते हुए बस्ताकोला पहुंचा. आगे-आगे स्वच्छता जागरूकता रथ […]

धनबाद: स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम की ओर से बुधवार को बैंक मोड़ से लेकर बस्ताकोला तक स्वच्छता मार्च निकाला गया. लोगों से घर-मुहल्ला व शहर को स्वच्छ रखने की अपील की गयी. नगर निगम (बैंक मोड़) परिसर से स्वच्छता मार्च निकाला गया, जो धनसार होते हुए बस्ताकोला पहुंचा. आगे-आगे स्वच्छता जागरूकता रथ और पीछे चल रहे स्वच्छता दूत लोगों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील कर रहे थे.
शहर को साफ रखना सभी का दायित्व : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि गंदे शहर का दाग धोने का समय आ गया है. जनवरी में सर्वेक्षण होना है. सभी के सहयोग से ही स्वच्छ व सुंदर शहर बनेगा. जिस तरह आप अपने घर की सफाई करते हैं, उसी तरह अपने मुहल्ले व शहर को साफ रखना भी आपका दायित्व है. नगर निगम अपना काम कर रहा है. आपका भी दायित्व बनता है कि शहर की सफाई में अपनी भागीदारी निभायें. इस अवसर पर सीआरपीएफ जवानों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. मौके पर नगर आयुक्त मनोज कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट अजीत कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार यादव, सिटी मैनेजर विजय कुमार सहित सीआरपीएफ के एक सौ जवान थे.
घर पर डीटीएच और शौच के लिए जाते हैं बाहर
स्वच्छता मार्च के दौरान धनसार व बस्ताकोला के बीच एक ऐसा घर मिला, जिस घर में टाटा स्काई का डीटीएच लगा था, लेकिन जनाब शौचालय के लिए बाहर जाते हैं. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने संबंधित व्यक्ति से पूछा कि आखिर बाहर क्यों जाते हो. जबकि शौचालय निर्माण के लिए पहली किस्त भी ले चुके हो. लाभुक ने कहा कि 12 हजार में कैसे शौचालय बनेगा. नगर आयुक्त ने लाभुक को डांट पिलायी और स्वच्छता दूत को यथाशीघ्र शौचालय बनाने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे कई घर हैं जहां सभी तरह की सुविधा है, लेकिन शौच के लिए पूरा परिवार बाहर जाता है. बस्ताकोला के विनोद यादव के पास 10 गायें हैं. पचास हजार से अधिक का महीना में दूध का कारोबार है, लेकिन घर में शौचालय नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें