25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले सत्र से काम करने लगेगा कोयलांचल विवि

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय अगले सत्र के जुलाई-अगस्त महीने से काम करने लगेगा. शुरुआत रीजनल सेंटर के भवन से होगी. फिर नये भवन में संचालन होगा. विवि के लिए जमीन मिल ही चुकी है. विभावि के धनबाद स्थित रीजनल सेंटर को अपग्रेड भी किया जा रहा है. ये बातें कुलपति डॉ गुरदीप सिंह […]

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय अगले सत्र के जुलाई-अगस्त महीने से काम करने लगेगा. शुरुआत रीजनल सेंटर के भवन से होगी. फिर नये भवन में संचालन होगा. विवि के लिए जमीन मिल ही चुकी है. विभावि के धनबाद स्थित रीजनल सेंटर को अपग्रेड भी किया जा रहा है. ये बातें कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कही. वह बुधवार को यहां रीजनल सेंटर में प्राचार्यों के साथ बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
समयबद्ध होगा सेमेस्टर सिस्टम : डॉ सिंह ने कहा कि पीछे चल रहा सेमेस्टर सिस्टम समयबद्ध किया जायेगा. कुछ वजहों से यह पीछे हो गया था. वहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बायोमीट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस बनाना जरूरी है. ऐसा कुलाधिपति और वे खुद भी करते हैं. दिसंबर महीने से बायोमीट्रिक अटेंडेंस के माध्यम से ही वेतन मिलेगा.
पैसे लेते हैं तो सुविधा भी दें : कॉलेज में छात्र-छात्राओं से इंश्योरेंस के लिए छह रुपये प्रति छात्र एवं मैगजीन के भी पैसे लिये जाते हैं. डॉ सिंह ने कहा कि बच्चों से गलत पैसे नहीं ले सकते हैं. किसी बात के लिए पैसे लेते हैं तो सुविधा भी दें.
कैश ट्रांजेक्शन पर रोक : विवि में अब कैश ट्रांजेक्शन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. डॉ सिंह ने कहा कि विवि को कैशलेस कर दिया गया है. कोई भी ट्रांजेक्शन कैश से नहीं होगा. कॉलेज इसके लिए बैंक से संपर्क करें. स्टूडेंट्स को भी प्रशिक्षित करें.
धरना बंद करें छात्र नेता : छात्र संघ चुनाव में सभी जीते हुए स्टूडेंट्स की बैठक 12 दिसंबर को विवि में रखी गयी है. इसमें उन्हें बताया जायेगा कि उन्हें क्या करना है. कॉलेज उनको चलाना है, विकास करना है. इसलिए अब धरना-प्रदर्शन देना बंद करें. 80-90 प्रतिशत बच्चों का अटेंडेंस ठीक नहीं है. जबकि विवि में 48 प्रतिशत बच्चों का अटेंडेंस 100 प्रतिशत तक है. बेहतर उपस्थिति पर सम्मानित भी किया जा रहा है.
विवि को मिलेंगे नये पदाधिकारी : जनवरी महीने तक विवि को नये पदाधिकारी मिल जायेंगे. इस बार युवा महोत्सव में करीब 750 लोग होंगे. वहीं छात्र संघ चुनाव मामले में कहा कि निरसा के एक छात्र पर एफआइआर वेरिफिकेशन प्रोसेस में है. बाघमारा कॉलेज में चुनाव में हुए विवाद के मामले में कॉलेज प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें