धनबाद. धनबाद प्रखंड को कैशलेस करने का साइड इफेक्ट भी दिखने लगा है. आज धनबाद एवं गोविंदपुर रजिस्ट्री कार्यालय में किसी डीड का निबंधन नहीं हुआ. लोग मायूस लौटे. जानकारी के अनुसार धनबाद प्रखंड एवं नगर निगम क्षेत्र को कैशलेस करने की योजना के तहत धनबाद जिले के दोनों रजिस्ट्री ऑफिस में नगद भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. उपायुक्त के आदेश पर शनिवार से दोनों रजिस्ट्री ऑफिस में आज से कैशलेस व्यवस्था लागू कर दी गयी.
लेकिन, बगैर किसी तैयारी के. सूत्रों के अनुसार दोनों ही रजिस्ट्री ऑफिस में आज शाम तक इ-पोस मशीन नहीं लग पायी थी. ऐसे में कोई कैशलेस फीस का भुगतान करे तो कैसे. धनबाद रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन, मकान का निबंधन कराने आज बहुत सारे लोग पहुंचे थे. उन्हें नयी व्यवस्था की जानकारी नहीं थी. ऐसे में सभी को निराश हो कर वापस लौटना पड़ा. डीड राइटरों का कहना है कि जब तक पूरी तैयारी नहीं हो जाती, तब तक कैशलेस रजिस्ट्री की अनिवार्यता खत्म होनी चाहिए. जनता को दोनों तरह का विकल्प देना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज भी डेबिट, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते.
शादी, विवाह का निबंधन भी रुका : कैशलेस व्यवस्था सेे धनबाद, गोविंदपुर रजिस्ट्री ऑफिस में आज शादी-विवाह का निबंधन भी नहीं हो पाया. कई जोड़े आज निबंधन कराने भी पहुंचे थे.
ई-पोस मशीन लगाने का आदेश दिया गया था. बिना लगाये कैसे यह व्यवस्था लागू हो गयी इसको ले कर संबंधित अधिकारी से बात करेंगे. जल्द ही दोनों रजिस्ट्री ऑफिस में ई-पोस मशीन लगायी जायेगी.
ए दोड्डे, डीसी सह जिला निबंधक