धनबाद: बीएसएस बालबाड़ी मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय धैया समेत प्रारंभिक स्कूलों में बुधवार को विद्यालय स्तरीय ‘बाल समागम’ 2016-17 का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालयों में 100, 200, 400 मीटर की दौड़, लौंग जंप, हाइ जंप, बोरा दौड़, बिस्कुट दौड़ आदि प्रतियोगिताएं हुईं. इसके अलावा कई इंडोर कंपीटीशन भी हुए. बीएसएस बालबाड़ी में विज्ञान मेला, गणित मेला, निबंध आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. प्रभारी प्रधानाध्यापक बिंद किशोर झा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चे में शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास तो होता ही है, बच्चों की उपस्थिति प्रतिशत भी बढ़ती है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने किया. मौके पर जनक, बिनोद, विद्या, रेणु, पूनम, पारुल आदि सक्रिय दिखे.
राजकीयकृत मध्य विद्यालय धैया : यहां 100 से लेकर 800 मीटर की दौड़, चित्रांकन, विज्ञान व गणित प्रदर्शनी, वाद विवाद, निबंध, भाषण, लंबी कूद आदि में बच्चों ने भाग लिया. सभी कोटि में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले को कलम देकर पुरस्कृत किया गया. शिक्षक राजकुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम व द्वितीय प्रतिभागी को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वे प्रखंड में अव्वल स्थान प्राप्त कर सके. मौके पर प्रभारी शिवशंकर गोस्वामी, मौली मुखर्जी, हरेंद्र घोष, सुजाता सिंह, मुक्ता कुमारी आदि थीं.
झरिया. प्राथमिक विद्यालय हिंदी जामाडोबा 6/7 झरिया टू में बुधवार को बाल समागम खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने किया. दो सौ मीटर दौड़ में प्रथम सूरज तुरी-5, नंदिनी कुमारी -4, द्वितीय -मनी कुमार-5, नंदिनी कुमारी -4, तृतीय राहुल कुमार -5, अंशु कुमारी -5, एक सौ मीटर दौड़ में प्रथम मनी कुमार -5, नंदिनी कुमारी -4, द्वितीय सन्नी कुमार-5, वेशावी कुमारी -4, तृतीय अमन कुमार -4, नंदिनी कुमारी 4, 50 मीटर दौड़ में प्रथम-सन्नी कुमार -5, नंदिनी कुमारी -4, द्वितीय सूरज कुमार -5, लक्ष्मी कुमारी -4, तृतीय मंटू कुमार -5, वेशावी कुमारी -5. विस्कूट दौड़ में प्रथम मिलन कुमार-2, मुस्कान कुमारी -2, द्वितीय सागर कुमार-2, ज्योति कुमारी -2, तृतीय अनीश अंसारी -1, ममता कुमारी -2, विद्यालय जाने की तैयारी में प्रथम -रामजी कुमार-2, सोनाली कुमारी -2, द्वितीय -अनीश अंसारी -1, मुस्कान कुमारी -2, तृतीय सागर कुमार-2, ज्योति कुमारी -2, चित्रकला में प्रथम अमन कुमार -3, अंशु कुमारी 5, द्वितीय राहुल कुमार 5, रिया कुमारी 4, तृतीय मो.अरमान अंसारी 5, मुस्कान कुमारी -2 रहे. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक रतन कुमार पांडेय, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष दीपक कुमार, उपेंद्र मिस्त्री, परवेज आदि थे.
लोदना. लोदना मल्लाह पट्टी मैदान में बुधवार को लोदना मध्य विद्यालय का बाल संगम खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उसमें 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रथम वर्ग के बच्चे जलेबी दौड़, वर्ग तृतीय से पंचम तक के बच्चे 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में शामिल हुए. वहीं वर्ग षष्टम से अष्टम तक के बच्चे 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी दौड़, मेढ़क दौड़, बोरा दौड़, गोली चम्मच, सूई धागा आदि में भाग लिया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेश पासवान शिक्षक आनंद महतो, गयानंद पासवान, विभा कुमारी, आशा देवी आदि थे.
सिंदरी. डीएवी मध्य विद्यालय टासरा में बाल समागम का आयोजन किया गया. इसमें विज्ञान व गणित प्रदर्शनी, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता तथा खेलकूद का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागी को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुष्मिता राय, प्रबंध समिति अध्यक्ष शिबू मंडल, मृत्युजंय सिंह, राकेश मंडल, दिनेश चौधरी, मुकेश कुमार रंजन, निर्मला देवी, इंदु कुमारी उपस्थित थी.
बलियापुर शिशु मंदिर में विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी, बलियापुर. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बलियापुर में बुधवार को विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बच्चों ने सड़क से विद्युत उत्पादन, बहुउद्देश्यीय परियोजना, सोलर सिस्टम, वर्षा जल से विद्युत उत्पादन, मृदा अपरदन, जंग लगना, मानव मस्तिष्क, श्वसन तंत्र आदि का मॉडल बना अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. मुख्य अतिथि ओमियोकांत सरकार व वैज्ञानिक डॉ आदर्श कुमार श्रीवास्तव ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर रामानुज प्रसाद, मुकेश कुमार, आरती, पूजा, चांदनी, नीतू, सोनी, मिठू, मीना, कृष्णा,अंजिता, दिलीप, दीपक, विक्रम, महेश, संजू, दीपिका आदि मौजूद थे.