निगम. 23 करोड़ में खरीदी जायेगी एलइडी लाइट, अगस्त तक पूरा होगा काम
Advertisement
122 करोड़ से जगमग होगा शहर
निगम. 23 करोड़ में खरीदी जायेगी एलइडी लाइट, अगस्त तक पूरा होगा काम डीआरडीआए सभागार में आयोजित स्टेक होल्डर्स मीटिंग में इइएसएल (इनर्जी इफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड) शनिवार को बताया गया कि अब धनबाद शहर में अधंरे का साम्राज्य नहीं रहेगा. 122 करोड़ की लागत से स्ट्रीट लाइल लगायी जायेगी. अगस्त 2017 तक सभी जगह काम […]
डीआरडीआए सभागार में आयोजित स्टेक होल्डर्स मीटिंग में इइएसएल (इनर्जी इफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड) शनिवार को बताया गया कि अब धनबाद शहर में अधंरे का साम्राज्य नहीं रहेगा. 122 करोड़ की लागत से स्ट्रीट लाइल लगायी जायेगी. अगस्त 2017 तक सभी जगह काम हो जायेगा.
धनबाद : धनबाद नगर निगम के सभी 55 वार्डों को एक अरब 22 करोड़ रुपये की लागत से जगमग करने की तैयारी है. 23 करोड़ एक लाख रुपये की लागत से 33,902 एलइडी लाइट खरीदी जायेंगी, जबकि पोल लगाने व पोल बिछाने पर 89 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. मेंटेनेंस पर पांच वर्ष तक प्रतिवर्ष एक करोड़ तीस लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. यह जानकारी नगर निगम की शनिवार को डीआरडीआए सभागार में आयोजित स्टेक होल्डर्स मीटिंग में इइएसएल (इनर्जी इफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड) के प्रतिनिधियों ने दी. मीटिंग में मुख्य रूप से मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल,
विधायक राज सिन्हा, नगर आयुक्त मनोज कुमार आदि मौजूद थे. एक लाइट की कीमत कुल मिलाकर (बॉक्स, पोल आदि) 35 हजार रुपये है. इस तरह से कुल 33,902 हजार लाइट लगायी जायेंगी. जुलाई-अगस्त 2017 तक लाइट लगा दी जायेंगी.
दो चरण में 15002 लाइट लगेगी
दो चरण में 15002 लाइट लगायी जायेगी. पहले चरण में खराब व बंद पड़े 6800 लाइट लगायी जायेंगी. इसका काम जल्द शुरू किया जायेगा. इसके बाद फरवरी तक 8,202 लाइट लगेंगी. इसके बाद तीसरे चरण में 18900 पोल लगाये जायेंगे. काम जल्द शुरू करने से जल्द खत्म करने की बात कही गयी. इसके लिए बीसीसीएल, रेलवे, आदि कंपनियों से भी सहायता ली जायेगी. मौके पर पार्षद मौसमी कुमार, निरंजन कुमार, करमी देवी, देवाशीष पाल थे.
बैठक में शामिल मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा व अन्य.
स्मार्ट शहर के लिए आइपीइ ग्लोबल ने दिया प्रेजेंटेशन
धनबाद ननि का पिछले कई दिनों से सर्वे कर रही आइपीइ ग्लोबल ने प्रजेंटेशन दिया. प्रोजेक्ट मैनेजर सूरज कुमार ने बताया कि गंदे शहर के दाग को धोकर हम कुछ ऐसा अच्छा कर सकते हैं, जिससे हम उदाहरण पेश कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने किये गये सर्वे की जानकारी दी. शहर में छह भीड़ भाड़ वाली जगहों को चिह्नित किया गया है. यहां सोलर लाइट लगायी जा सकती है. इसमें पावर कट की बात नहीं होगी. एक स्थल पर लगभग 44 लाख खर्च होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement