इस दौरान मीना कुंडू ने सभा में कहा कि इसमें राष्ट्रीय-कौमी एकता, धर्म निरपेक्षता, अहिंसा, भाषाई सौहार्द, सांप्रदायिकता, कमजोर वर्गों का विकास तथा अल्पसंख्यकों की महिला और संरक्षण के मुद्दों को उजागर किया जाता है. इससे सार्वजनिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता की ताकत को बढ़ावा मिलता है. इस दौरान मंजु देवी, सुजाता, लता, बालिका, मरियम, लीली सुरीन, आरती, मालती, बसंती, खुशबू, लक्ष्मी सरिता, रीता मिंज आदि महिलाएं उपस्थित थीं.
Advertisement
महिला रेलकर्मियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
धनबाद: धनबाद डीआरएम कार्यालय स्थित महिला कॉमन रूम में इसीआरकेयू महिला विंग ने गुरुवार को कौमी एकता दिवस मनाया. अध्यक्षता जोनल सचिव मीना कुंडू ने की. इसमें सभी धर्म, जाति तथा विभिन्न भाषाओं की महिलाएं उपस्थित हुईं. इसमें राष्ट्रीय एकता की शपथ सभी महिलाओं ने ली. इस दौरान मीना कुंडू ने सभा में कहा कि […]
धनबाद: धनबाद डीआरएम कार्यालय स्थित महिला कॉमन रूम में इसीआरकेयू महिला विंग ने गुरुवार को कौमी एकता दिवस मनाया. अध्यक्षता जोनल सचिव मीना कुंडू ने की. इसमें सभी धर्म, जाति तथा विभिन्न भाषाओं की महिलाएं उपस्थित हुईं. इसमें राष्ट्रीय एकता की शपथ सभी महिलाओं ने ली.
गोमो में रेल चालकों ने पढ़ा संरक्षा का पाठ
गोमो. विद्युत रेल चालक प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को सहायक मंडल विद्युत अभियंता रामाषीश यादव ने रेल चालकों तथा सहायक रेल चालकों को संरक्षा का पाठ पढ़ाया. सीटीएफआर गोविंद राम, एके सिंह, पी पंडित, शंभु कुमार, कमलेश कुमार आदि ने भी रेल चालकों को संरक्षा के जुड़ी कई जानकारी दी. मौके पर जेके ठाकुर, पीके सिन्हा, आरके लाल, पीएन मिश्रा, सीएन कच्छप, पी सान्याल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement