23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलकर्मियों को मिलेगा लारजेस स्कीम का लाभ

धनबाद: लारजेस स्कीम के तहह अब संरक्षा विभाग के रेल कर्मियों को लाभ मिलेगा. इसके लिए एनएफआइआर ने रेलवे बोर्ड की बैठक में आवाज उठायी है. बोर्ड इस पर विचार कर रहा है. उम्मीद है कि बहुत जल्द स्कीम को लागू कर दिया जायेगा. स्कीम लागू होने से हजारों रेलकर्मी को इसका लाभ ले पायेंगे. […]

धनबाद: लारजेस स्कीम के तहह अब संरक्षा विभाग के रेल कर्मियों को लाभ मिलेगा. इसके लिए एनएफआइआर ने रेलवे बोर्ड की बैठक में आवाज उठायी है. बोर्ड इस पर विचार कर रहा है.

उम्मीद है कि बहुत जल्द स्कीम को लागू कर दिया जायेगा. स्कीम लागू होने से हजारों रेलकर्मी को इसका लाभ ले पायेंगे. मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक जेनरल, ट्रैक मैन, ब्रिज स्टाफ, टीआरडी, पीडब्यूआइ खलासी को इस स्कीम के तहत रखने की मांग की गयी है. इसीएमसी के महासचिव पीसी चतुर्वेदी ने बताया कि जनवरी माह में एनएफआइआर ने 65 सूत्री मांगों को लेकर स्ट्राइक बैलेट करवाया था. दिल्ली में रेलवे बोर्ड के साथ वार्ता में भी इस मांग को रखा गया. रेलवे बोर्ड इस पर गंभीर है.

उम्मीद है कि बहुत जल्द लारजेस स्कीम का फायदा मिलेगा. लारजेस लागू होने से वीआरएस स्कीम भी लागू हो जायेगी. उस समय विभाग के लोग आसानी से वीआरएस दे पायेंगे. कर्मी के पुत्र को कर्मी के बदले रेलवे प्रशासन उस स्थिति में नौकरी देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें