Advertisement
बरवाअड्डा और गोंदूडीह से सवा सात लाख रुपये जब्त
धनबाद-पुटकी: पुलिस की चेकिंग दौरान शनिवार की रात जीटी रोड बरवाअड्डा व गोंदूडीह रेलवे कॉलोनी मटकुरिया के समीप से क्रमश: सवा दो लाख व पांच लाख रुपये जब्त किये गये. बरवाअड्डा जीटी रोड पर इंडिगो कार सवार सुदर्शन पिलानिया नामक युवक को सवा दो लाख रुपये के साथ पकड़ा गया. दूसरी ओर, बाइक की डिक्की […]
धनबाद-पुटकी: पुलिस की चेकिंग दौरान शनिवार की रात जीटी रोड बरवाअड्डा व गोंदूडीह रेलवे कॉलोनी मटकुरिया के समीप से क्रमश: सवा दो लाख व पांच लाख रुपये जब्त किये गये. बरवाअड्डा जीटी रोड पर इंडिगो कार सवार सुदर्शन पिलानिया नामक युवक को सवा दो लाख रुपये के साथ पकड़ा गया. दूसरी ओर, बाइक की डिक्की में रखे पांच लाख रुपये के साथ भूली रेलवे ट्रेनिंग स्कूल के समीप के रहने वाले संदीप पासवान एवं संजय पासवान को मटकुरिया रेलवे कॉलोनी के समीप चेकिंग में गोंदूडीह ओपी पुलिस ने पकड़ा.
गोंदूडीह में पकड़ा गया पांच लाख रुपये वीरेंद्र नाथ प्रधान नामक किसी कोल कारोबारी का बताया जा रहा है. सूचना पर डीएसपी डीएन बंका गोंदूडीह ओपी पहुंचे और दोनों से पूछताछ की. डीएसपी ने बताया कि पांच लाख वैल्यू के पुराने नोट जब्त किये गये हैं. इसे आयकर विभाग के जिम्मे दिया जायेगा. आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगा. बरवाअड्डा वाले मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने जीटी रोड से इंडिगो कार समेत सुदर्शन को सवा दो लाख रुपये के साथ पकड़ा. कमर में रुपये की गड्डी रखी हुई थी. युवक खुद को झरिया के एक कोल कारोबारी का स्टाफ बता रहा है. उसका कहना है कि कोयला का पैसा है जो तगादा कर ला रहा था.
पकड़े गये युवक को देर रात गोविंदपुर थाना ले जाया गया. गोविंदपुर थाना में रकम की गिनती करने पर दो लाख छह हजार निकला. युवक का कहना था कि शेष राशि कार के डैस बोर्ड में रखा था, जबकि चालक डैस बोर्ड में रकम रखने की बात से इनकार कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement