गाड़ी सं. 53372 बरकाकाना– कोडरमा सवारी गाड़ी बरकाकाना से 06.00 बजे खुलकर 07.40 बजे हजारीबाग टाउन पहुंचेगी एवं यहां से 07.45 बजे खुल कर कोडरमा 10.20 बजे पहुंचेगी.
इसी तरह गाड़ी सं. 53374 बरकाकाना–कोडरमा सवारी गाड़ी बरकाकाना से 18.00 बजे खुल कर 19.40 बजे हजारीबाग टाउन पहुंचेगी एवं यहां से 19.45 बजे खुलकर कोडरमा 22.20 बजे पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन कोडरमा और बरकाकाना के बीच पीपरडीह, उरमा हाल्ट, बरही, पदमा, कठौतिया हॉल्ट, कटकमसांडी, कंसार नवादा, हजारीबाग टाउन, बेस, मंडू हाल्ट, कुज्जू एवं अरीगड़ा स्टेशनों पर रुकेगी.