नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के बराकर नदी के करमदहा घाट में रविवार को नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक धनबाद जिले के वासेपुर निवासी मो नदीम था. वह इंजीनियरिंग का छात्र था. खबर लिखे जाने तक नदी से शव नहीं निकाला गया था. धनबाद जिले के वासेपुर निवासी मो नदीम अपने भाई मो हफिज व एक साथी के साथ नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारोडीह दोस्त के घर आया था. रविवार की दोपहर को तीनों धनबाद से निकला था.
इसी दौरान बराकर नदी के करमदहा घाट पर नहाने लगा. इसी दौरान नदीम नदी में नहाते-नहाते दूर चला गया. पानी का बहाव तेज होने पर हर बहने लगा. इसके बाद वह बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा. उसके भाई हाफिज ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ. उसके आंखों के सामने नदीम नदी में समा गया.
सूचना पाकर जुटे लोग : नदी में युवक डूबने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
बराकर नदी में डूबने से…
ग्रामीणों ने अपने स्तर से नदीम को खोजने का प्रयास किया. करीब छह घंटे के बाद भी नदीम की कोई सुराग नहीं मिला. इधर, सूचना पर नारायणपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. गोताखोर मंगाने का आश्वासन दिया. खबर लिखे जाने तक गोताखोर नहीं पहुंचा था.
प्रशासन के देर से पहुुंचे पर लोगों में आक्रोश : नदी में युवक के डूबने की सूचना पर देर से प्रशासन पहुंचा. साथ ही किसी प्रकार की पहल नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश था. जिले के वरीय पदाधिकारी से गोताखोर की मांग की गयी है.
नदीम के दूर के रिश्तेदार ने बताया कि नदी में डूबे युवक नदीम ने हैदराबाद में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. वह भी इस खबर की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचा है. नदीम परिजनों ने बताया कि वह नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारोडीह गांव दोस्त के घर घुमने आया था. यहां से रविवार को वह धनबाद वासेपुर जा रहा था. इसी क्रम में बराकर नदी के करमदाहा घाट में नहाने के दौरान डूब कर मौत हो गयी.
पिता भी पहुंचे घटना स्थल पर : नदीम की मौत की सूचना मिलते ही उसके पिता मो मोहीउद्दीन करमदाहा पहुंचे. उनसे पुलिस ने पूछताछ भी की. उनका रो-रो कर बुरा हाल है.
नारायणपुर की घटना
धनबाद के वासेपुर गांव था नदीम
हैदराबाद में बीटेक की कर था पढ़ाई
दोस्त के घर नारोडीह आया था नदीम
नारायणपुर की घटना
धनबाद के वासेपुर गांव था नदीम
हैदराबाद में बीटेक की कर था पढ़ाई
दोस्त के घर नारोडीह आया था नदीम
गोताखोर मंगाने के लिये जिले के वरीय पदाधिकारी को जानकारी दे गयी है. रात्रि होने के कारण सुबह से नदीम की खोज की जायेगी.
सुरेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी, नारायणपुर