Advertisement
10 का सिक्का दिया तो ऑटो चालकों ने मां-बेटी को पीटा
धनबाद: ऑटो चालकों व एजेंट ने बेकारबांध पॉलिटेक्निक मोड़ पर शनिवार की शाम मां-बेटी के साथ मारपीट की. बेटी के साथ छेड़छाड़ की और बचाव में आये संबंधी के साथ भी मारपीट की. युवती की शिकायत पर धनबाद थाना में देवेंद्र यादव नामक चालक व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धनबाद थानेदार […]
धनबाद: ऑटो चालकों व एजेंट ने बेकारबांध पॉलिटेक्निक मोड़ पर शनिवार की शाम मां-बेटी के साथ मारपीट की. बेटी के साथ छेड़छाड़ की और बचाव में आये संबंधी के साथ भी मारपीट की. युवती की शिकायत पर धनबाद थाना में देवेंद्र यादव नामक चालक व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धनबाद थानेदार खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व एक युवक को पकड़ लाये. लेकिन जांच में पता चला कि वह मारपीट के समय वहां नहीं था.
बारामुड़ी से मां-बेटी ऑटो पर सवार होकर शाम को पॉलिटेकनिक मोड़ बेकारबांध के पास उतरी. ऑटो पर नंबर की जगह एएफ अंकित था. मां-बेटी ने किराया के के एवज में 10 रुपये का सिक्का दिया. ऑटो चालक ने सिक्का लेने से इनकार कर दिया. ऑटो चालक ने कहा कि 10 रुपये का सिक्का चलना बंद हो गया है. सिक्का नहीं लेगें. मां बेटी समझाती रही कि 10 रुपये का सिक्का चलता है. उनलोगों के पास सिक्का ही है. दूसरा नोट नहीं है. इस पर ऑटो चालक गाली-गलौज करने लगा. मां-बेटी के विरोध करने पर अन्य ऑटो चालक भी आ धमके और मारपीट करने लगे. गाली-गलौज व मारपीट कर छेड़खानी की. पर्स छीन लिया जिसमें चार हजार पांच सौ रुपये थे. मां-बेटी पिटती रही और दुर्व्यवहार होता रहा. कोई बचाने नहीं आया.
बेटी ने फोन कर अपने संबंधी को घटना की जानकारी दी. दो सबंधी युवक मौके पर पहुंचे और ऑटो चालकों को फटकार लगायी तो उन दोनों के साथ भी मारपीट की गयी. मां-बेटी समेत दोनों युवकों को खदेड़ दिया गया. पीड़ित मां-बेटी शिकायत लेकर धनबाद थाना पहुंची. थानेदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन मारपीट करने वाले ऑटो चालकों का दल नहीं मिला. वहां वसूली करने वाले की भी खोज की गयी. पुलिस एक युवक को उठा कर लायी. लेकिन वह मारपीट में शामिल होने की बात से इनकार कर रहा है. बेकारबांध पॉलिटेक्निक मोड़ को ऑटो स्टैंड बना दिया गया है. जैसे-तैसे ऑटो खड़ा रहता है. ऑटो के खड़ा होने से वहां जाम लग जाता है. जाम में फंसने वाले विरोध करते हैं उनके साथ बदतमीजी की जाती है. ऑटो वालों से एजेंटी वसूली की जाती है. दबंग लोगों का गिरोह बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement