धनबादः डीआरएम कार्यालय परिसर में रविवार को वार्षिक फ्लावर शो का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीआरएम बीबी सिंह व उनकी पत्नी सिंधूजा सिंह ने किया. रेल अधिकारी पूरे परिवार के साथ फूलों का आनंद लेने पहुंचे थे.
कार्यक्रम में सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश, सीनियर डीइएन अभय कुमार, अमरेंद्र कुमार, एचएम तिवारी भी मौजूद थे. फ्लावर शो में आइएसएम को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया. कुल 68 प्रतिभागी थे. एग्जिबिट्स 574 थे. 26 ग्रुप की भागीदारी रही. जज थे डीपीएस की वाइस प्रिंसिपल इला घोष व सिंफर के एडवाइजर डॉ ए सरकार.