धनबाद : दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन मंगलवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में किया जायेगा. उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त ए दोड्डे पूर्वाह्न 11 बजे करेंगे. मेला में नियोजकों के लिए 30 स्टॉल बनाये गये हैं. एक स्टॉल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का भी होगा. बेरोजगारों के लिए मेले में करीब 33 नियोजकों की 12,622 से अधिक रिक्तियां हैं. मेले में स्थानीय नियोजकों ने भी दिलचस्पी दिखायी है. रोजगार मेला को लेकर सोमवार को निबंधन कराने वाले युवकों की लंबी कतार लगी रही. रह-रह कर थोड़ा बहुत हंगामा भी हुआ.
Advertisement
रोजगार मेला आज, 12,622 से अधिक रिक्तियां
धनबाद : दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन मंगलवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में किया जायेगा. उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त ए दोड्डे पूर्वाह्न 11 बजे करेंगे. मेला में नियोजकों के लिए 30 स्टॉल बनाये गये हैं. एक स्टॉल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का भी होगा. बेरोजगारों के लिए मेले में करीब 33 नियोजकों की […]
अंतिम दिन के नियोजक : रोजगार मेला प्रभारी पुतुल शोम ने बताया कि सोमवार को भी कुछेक नियोजकों ने अपनी रिक्तियों की सूचना नियोजनालय को भेजी. क्लासिक ऑटोमोबाइल, शास्त्रीनगर में कुल 16 रिक्तियां हैं, जिसके लिए योग्यता मैट्रिक से स्नातक तक मांगी गयी है. स्टार यूनियन डाइची में असिस्टेंट मैनेजर के दो एवं आइएसओ के तीन पद हैं, योग्यता स्नातक होनी चाहिए. दोनों पदों के लिए वार्षिक पैकेज 1.5 से लेकर 1.8 लाख के बीच है.
अन्य नियोजक : एलआइसी ऑफ इंडिया, धनसार, झरिया फायरब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड धनसार, एसकोर्ट एंड लिमिटेड रांची, केके आइटीसी बेकारबांध, एलआइसी ऑफ इंडिया झरिया, धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम गोविंदपुर रोड, आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल एलआइसी लिमिटेड ओजोन प्लाजा धनबाद, यूरके फॉर्ब्स लिमिटेड धनसार रोड धनबाद, असर्फी अस्पताल लिमिटेड धनबाद, जय गुरु प्राइवेट आइटीआइ बारामुड़ी धनबाद, मल्टीटेक प्राइवेट आइटीआइ धनबाद, बिग बाजार ओजोन गैलेरिया सरायढेला, एसआइएस लिमिटेड धैया धनबाद आदि.
हैंडसेट रिपेयर ट्रेनर, इंडस्ट्रियल ट्रेनर, टेलेकॉम ट्रेनर, सिक्युरिटी ट्रेनर, सिक्युरिटी गार्ड, सेल्स मैनेजर, सेल्स एग्जक्यूटिव, सिक्युरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर, सुपरवाइजर, सिक्युरिटी गन मैन, पिस्टल मैन, फिल्ड ऑफिसर, कूक, ऑफिस स्टाफ, मैशन, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, स्टोर कीपर, वेल्डर, ऑटोमोबाइल इंजीनियर, हाउस कीपिंग, ड्राइवर, बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, सेल्स एसोसिएट, कंप्यूटर ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाइजर आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement