धनबाद : धनबाद रेल मंडल कार्यालय में सोमवार को डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने 15 रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया. इन रेल कर्मचारियों ने अपनी तत्परता से कई रेल हादसों को रोका है. कुछ कर्मचारियों ने पैसेंजर ट्रेन में हार्ट एक्सल, तो किसी ने पटरी में दरार की सूचना दी और दुर्घाटन टल गयी. डीआरएम ने ऐसे कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र के साथ नगद इनाम दिया. इस दौरान सीनियर डीओएम संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दुर्घटना रोकने वाले 15 रेलकर्मी सम्मानित
धनबाद : धनबाद रेल मंडल कार्यालय में सोमवार को डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने 15 रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया. इन रेल कर्मचारियों ने अपनी तत्परता से कई रेल हादसों को रोका है. कुछ कर्मचारियों ने पैसेंजर ट्रेन में हार्ट एक्सल, तो किसी ने पटरी में दरार की सूचना दी और दुर्घाटन टल गयी. डीआरएम […]
ये हुए सम्मानित: अजय कुमार एसएम, सत्य नारायण विश्वकर्मा एसएम, सुमन बैठा एएसएम, कृष्णा चौधरी शंट मैन, जीएम डेवीड गुड्स गार्ड, एसके राम सीनियर गुड्स गार्ड, एम हांसदा सीनियर गुड्स गार्ड, डी कुमार सीनियर गुड्स गार्ड, बी विश्वास सीनियर गुड्स गार्ड, एसके सुमन एएसएम, मनोज ठाकुर कैबिन मास्टर, आरसी महतो एसएम, मोहन महतो गुड्स गार्ड, धर्मेश कुमार एसएम व के मोदी एसएस को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement