वर्ष 2012 से मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन था. चूंकि याचिकाकर्ताओं की उम्र नियोजन देने योग्य नहीं है, इस कारण कोर्ट ने नियोजन के बदले मॉनेटरी कंपनसेशन देने का निर्देश दिया है. दुग्धा वाशरी में भी हाल में 33 लोगों को कोर्ट के निर्देश पर बीसीसीएल प्रबंधन ने दो-दो लाख का मॉनेटरी कंपनसेशन दिया है .
Advertisement
पीबी एरिया के असंगठित मजदूरों को मिलेंगे दो-दो लाख
धनबाद. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बीसीसीएल प्रबंधन पीबी एरिया (पुटकी बलिहारी) की हाइड्रो माइनिंग कोलियरी के 14 असंगठित मजदूरों को नियोजन के बदले दो-दो लाख का मॉनेटरी कंपनसेशन देगा. दो माह के अंदर प्रबंधन को राशि आरएलसी में जमा करानी है. स्थायीकरण के लिए हाइड्रो माइनिंग कोलियरी के दिगंबर पासवान व 13 अन्य असंगठित […]
धनबाद. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बीसीसीएल प्रबंधन पीबी एरिया (पुटकी बलिहारी) की हाइड्रो माइनिंग कोलियरी के 14 असंगठित मजदूरों को नियोजन के बदले दो-दो लाख का मॉनेटरी कंपनसेशन देगा. दो माह के अंदर प्रबंधन को राशि आरएलसी में जमा करानी है. स्थायीकरण के लिए हाइड्रो माइनिंग कोलियरी के दिगंबर पासवान व 13 अन्य असंगठित मजदूरों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी.
इन्हें मिलेगा लाभ : दिगंबर पासवान, सुयानंद महतो, अमृत सिंह, ध्रुव सिंह, महेंद्र सिंह, मनोहर मांझी, कहितू प्रसाद महतो, अमित महतो, बासुदेव महतो छोटा, साधु सरण महतो, शंभु मांझी, बसावन प्रसाद, हेयर अली, राजभवन सिंह व मनोज कुमार आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement