धनबाद: प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम है. शुक्रवार को रैमसन एलजी शॉपी (सरायढ़ेला), ज्वेल ज्योति(श्रीराम प्लाजा बैंक मोड़) व इलिट इंफ्रास्ट्रक्चर(चनचनी कॉलोनी) में लकी ड्रा हुआ. नौ लक्की विजेताओं को उपहार मिला. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव में शामिल होने के लिए आपको ज्वेलर्स, रेडिमेड, ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक्स सहित शहर के 42 चुनिंदा शॉपिंग काउंटरों से खरीदारी करनी पड़ेगी.
खरीदारी पर आपको लक्की कूपन मिलेगा. बस आपको कूपन में अपना नाम व पता भर कर बॉक्स में ड्राप करना है. लक्की विजेताओं को एलसीडी, फ्रीज सहित कई आकर्षक उपहार मिलेंगे. प्रभात खबर व जगरनाथपूरी टाउनशिप की ओर से खरीदारी उत्सव का आयोजन किया गया है. खरीदारी उत्सव के एसोसिएट्स पार्टनर सोना चांदी व न्यू चेतन ऑरनामेंट्स तथा पार्टनर जूनो जौहरी, जूनो गारमेंट्स, न्यू गहना, जेवर बाजार व न्यू अलंकार है.
ज्वेल ज्योति में 100 फीसदी मेकिंग चार्ज फ्री
धनतेरस व दीपावली के अवसर पर ज्वेल ज्योति ऑरनामेंट्स(बैंकमोड़) ने हॉलमार्क सोने के आभूषण, डायमंड व चांदी के सभी आभूषण पर एक सौ फीसदी मेकिंग चार्ज फ्री का ऑफर दिया है. यह 23 अक्तूबर तक चलेगा. संचालक नरेश अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रमाणित हॉलमार्क सोने के आभूषण जो पारंपरिक के साथ-साथ आधुनिक डिजाइन के हैं. कम वजन से लेकर भारी वजन तक विशाल रेंज है. ब्रांडेड डायमंड ज्वेलरी की विशाल रेंज है. डायमंड खरीदते समय आइजीआइ सर्टिफाइड अवश्य लें. ग्राहकों से अटूट रिश्ता रखना ही एकमात्र उद्देश्य है.
रैमसन एलजी में 30 प्रतिशत की छूट
धनतेरस व दीपावली पर रैमसन एलजी(सरायढ़ेला) ने धमाका ऑफर की पेशकश की है. एलजी के प्रोडक्ट्स पर 30 प्रतिशत तक छूट दिया जा रहा है. इसके अलावा एलजी के किसी भी प्रोडक्ट की खरीदारी पर 15 किस्त में भुगतान की सुविधा है. संचालक कमल टंडन व सुशांत टंडन ने बताया कि प्रत्येक खरीदारी पर लकी कूपन है जिसमें टाटा टिगो, मोटरसाइकिल, एलइडी, डीवीडी आदि उपहार जीतने का अवसर है. इसके अलावा 43 इंच की एलइडी की खरीद पर होम थियेटर बिल्कुल मुफ्त का ऑफर है.