21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वाह ही सच्ची श्रद्धांजलि : डीपी

धनबाद. कोल इंडिया के डीटी और बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी नागेंद्र कुमार ईमानदार, मेहनती व लगनशील व्यक्ति थे. उनके निधन से पूरा कोयला उद्योग आहत है. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह गुरुवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन परिसर में शोक सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि […]

धनबाद. कोल इंडिया के डीटी और बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी नागेंद्र कुमार ईमानदार, मेहनती व लगनशील व्यक्ति थे. उनके निधन से पूरा कोयला उद्योग आहत है.

उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह गुरुवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन परिसर में शोक सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर ने कहा कि स्व. कुमार बहुत ही नेक इनसान थे. सभा में अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर स्व. कुमार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.


मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (समन्वय) आरएन प्रसाद, कंपनी सचिव पीके पारूई, महाप्रबंधक (सिविल) आरएम प्रसाद, महाप्रबंधक (सीएमसी) एसके दास, महाप्रबंधक (सुरक्षा) एके सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक) उत्तम आईच, उप महाप्रबंधक (जन संपर्क) आरआर प्रसाद, उप महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना) यूपी नारायण, विभागाध्यक्ष (प्रशासनिक) संतोष कुमार सिन्हा, उप प्रबंधक (कार्मिक/जन संपर्क) निलांजना चक्रवर्ती, सतर्कता विभाग के संजय कुमार सिंह, सीएमओएआइ के अध्यक्ष अनिरूद्ध पांडेय, महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय, जमसं (बच्चा गुट) के भुनेश्वर सिंह, अरुण प्रकाश पांडेय, उदय कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह के अलावा मुख्यालय व क्षेत्र के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष व बड़ी संख्या में मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें