Advertisement
उपनिवेशवाद के विरोधी थे मनींद्र नाथ मंडल
धनबाद: मनींद्र नाथ मंडल ने समाज को एकजुट करने के साथ-साथ झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में सक्रिय भूमिका अदा की थी. धनबाद, बोकारो, गिरिडीह आदि क्षेत्रों में शोषक के खिलाफ काफी लड़ाई भी लड़ी. वे हमेशा से उपनिवेशवाद के विरोधी रहे. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उनके दिखाये रास्ते पर चलने […]
धनबाद: मनींद्र नाथ मंडल ने समाज को एकजुट करने के साथ-साथ झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में सक्रिय भूमिका अदा की थी. धनबाद, बोकारो, गिरिडीह आदि क्षेत्रों में शोषक के खिलाफ काफी लड़ाई भी लड़ी. वे हमेशा से उपनिवेशवाद के विरोधी रहे. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उनके दिखाये रास्ते पर चलने की जरूरत है. उक्त बातें बगोदर के भाजपा विधायक नागेंद्र महतो ने कही. वे सोमवार को मनींद्र नाथ मंडल की 22 वीं पुण्यतिथि में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
विधायक ने कहा कि कहा कि झारखंड राज्य का गठन जिस उद्देश्य से किया गया, वह निश्चित तौर पर पूरा नहीं हुआ है. झारखंडवासियों को जो अधिकार मिलना चाहिए वह नहीं मिला. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मन्नान मल्लिक ने कहा कि मनींद्र मंडल ने सामाजिक व राजनीतिक दोनों रूप से काम किये. उन्होंने हमेशा से यहां के विस्थापितों व रयैतों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी. बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि मनींद्र मंडल ने हमेशा माफियाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी. कोयलांचल से माफिया को उखाड़ फेंकना है. इसके लिए विधायक ने नौजवान को तैयार रहने की अपील की. कहा कि बाघमारा से माफिया को उखाड़ फेंका है अब धनबाद की बारी है.
निकाली प्रभातफेरी : विभिन्न संगठन ने सोमवार को मनींद्र मंडल की 22 वीं पुण्यतिथि मनायी. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी निकाल कर की गयी. इसमें झारखंड मुक्ति मोरचा व सूड़ी समाज के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में मनींद्र मंडल विकास मंच के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
दी श्रद्धांजलि : सरायढेला स्थित मनींद्र मंडल की शहीद वेदी पर डॉ केएन मित्तल, शांति राम महतो, राजेंद्र विश्वकर्मा, कंसारी मंडल व शंकर प्रसाद सिंह ने सर्वप्रथम पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया था. वहीं नारायण भोज के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
मुख्य अतिथि सह बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो व बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक विनय कुमार पंडा ने संयुक्त रूप से झारखंड आंदोलन में शहीद हुए दो दर्जन से अधिक शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में पार्वती देवी, सुभाष मुर्मू, भुटका मरांडी, शंकर किशोर महतो, अविनाश महतो, मनोज महतो शामिल हैं.
इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि : विधायक राज सिन्हा, विधायक फूलचंद मंडल, मनींद्र मंडल की पत्नी रेखा मंडल, आनंद महतो, अशोक मंडल, श्रीराम दुबे, रमेश राही, पवन महतो, विश्वनाथ बागी, कंसारी मंडल, खेदन महतो, दीप नारायण सिंह, संतोष महतो, डॉ़ प्रकाश मंडल, डॉ़ विभूति नाथ व बड़ी संख्या में जेएमएम व सूड़ी समाज के सदस्यों ने शहीद वेदी पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement